IND vs AUS LIVE: प्लेइंग इलेवन में कार्तिक या पंत में से किसको मिलना चाहिए मौका? सुनील गावस्कर ने दी रोहित शर्मा को दी सलाह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को मंगलवार से 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला 20 सितम्बर को मोहाली में शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा।
Created By : Kaushal Kumar on :19-09-2022 17:07:52 खेल समाचार खबर सुनेंIND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को मंगलवार से 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला 20 सितम्बर को मोहाली में शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा। वहीं दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले के लिए अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। क्योंकि दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं। लेकिन इस मुकाबले से पहले भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को बड़ी सलाह दी है। आइए जानें क्या बोले सुनील गावस्कर।
ये भी पढ़ें
पीलीभीत: रेप के बाद जलाई गई युवती की लखनऊ में उपचार के दौरान मौत, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
सुनील गावस्कर ने दी रोहित शर्मा को बड़ी सलाह
सुनील गावस्कर ने कहा, “मैं ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को खेलूंगा। नंबर 5 पर, ऋषभ पंत, नंबर 6 हार्दिक पांड्या या इसके विपरीत और मैं नंबर 7 पर दिनेश कार्तिक से खेलूंगा। मैं हार्दिक और गेंदबाज के रूप में चार अन्य विकल्प दूंगा। यदि आप जोखिम नहीं उठाएंगे तो आप कैसे जीतेंगे? आपको सभी विभागों में जोखिम लेने की जरूरत है, तभी आपको पुरस्कार मिल सकता है।
ये भी पढ़ें
रामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े नेता आचार्य धर्मेंद्र का निधन, जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ली अंतिम सांस
IND vs AUS T20 Series Schedule
पहला मैच – 20 सितंबर 2022 को मोहाली में शाम 7:30 बजे से
दूसरा मैच – 23 सितंबर 2022 को नागपुर में शाम 7:30 बजे से
तीसरा मैच – 25 सितंबर 2022 को हैदराबाद में शाम 7:30 बजे से
ये भी पढ़ें
अयोध्या: भक्त ने बनाया योगी आदित्यनाथ का मंदिर, चढ़ाया जा रहा प्रसाद व सुबह-शाम हो रही आरती
ये भी पढ़ें
चंडीगढ़: छात्राओं की कथित अश्लील वीडियो कांड की जांच करेगी तीन महिला सदस्यों की एसआईटी
IND vs AUS T20 Live: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज स्कॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक (WK), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद, शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, एस्टोन अगर, कैमेरॉन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, एडाम जेम्पा, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस