T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे की टीम का टी20 विश्व कप के लिए ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
टी20 विश्व कप के लिए जिम्बाब्वे की टीम में चोटिल चल रहे क्रैग इरविन की वापसी हुई है। क्रैग इरविन ही विश्व कप में टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की ओर से 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। पांच रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का भी ऐलान किया गया है।
Created By : Kaushal Kumar on :16-09-2022 13:06:08 प्रतीकात्क तस्वीर खबर सुनेंएजेंसी, नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया में अगले माह से होने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए जिम्बाब्वे ने अपने टीम का ऐलान कर दिया है। चोटिल चल रहे क्रैग इरविन की टीम में वापसी हुई है। क्रैग इरविन विश्व कप में टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। गुरुवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया। पांच रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का भी ऐलान किया गया।
ये भी पढ़ें
साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर को मुंबई इंडियंस ने बनाया नया कोच, रोहित शर्मा संग मिलकर करेंगे काम
ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए करीब-करीब सभी देशों की टीम घोषित हो चुकी हैं। गुरुवार 15 सितंबर को जिम्बाब्वे ने टूर्नामेंट में उतरने वाली टीम के खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी। चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे क्रैग इरविन, तेंदई चतरा, वेलिंगटन मसाकाद्जा और मिल्टन शुंबा की वापसी हुई है।
ये भी पढ़ें
पंजाब: किसान यादविंदर सिंह खोखर ने बना डाले 50 से ज्यादा हवाई जहाज, खेतों में भर रहे उड़ान
जिम्बाब्वे टीम ने हाल के दिनों में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। जिम्बाब्वे की टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को एक दिवसीय मैच में पराजित कर टी20 विश्व कप से पहले अपनी तैयारी का एहसास कराया। टीम को विश्व कप के मुख्य मैचों में पहुंचने के लिए क्वालीफायर में खेलना है। आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज के साथ जिम्बाब्वे टीम को पूल बी में रखा गया है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली शराब नीति केस पर ईडी का बड़ा एक्शन, देशभर में 40 ठिकानों पर चल रही रेड
जिम्बाब्वे के टी20 विश्व कप की टीम
क्रैग इरविन, रयान बर्ल, रेजिस चकाबवा, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्युक जोंगवे, क्लाइव मदांडे, वेस्ले मैधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग, मुजराबानी, रिचर्ड एनगारवा, सिकन्दर रज़ा, मिल्टन शुम्बा, सीन विलियम्स।
ये भी पढ़ें
भारी बारिश से लखनऊ के हजरतगंज में बड़ा हादसा, मकान की दीवार ढहने से नौ लोगों की मौत
रिजर्व खिलाड़ी:
तदीवानाशे मरुमानी, इनोसेंट काया, केविन कसुजा, विक्टर न्याउची और तनाका चिवंगा