Graded Response Action Plan (GRAP)

Air Pollution बढ़ने के बाद Graded Response Action Plan (GRAP) लागू की जाती हैI ग्रैप का पहला चरण AQI 201 से 300 तक रहता हैI प्रशासन की ओर से इसे आवश्यकता अनुसार लागू किया जाता हैI

ग्रैप क्या होता है?

Air Pollution ज्यादा होने के बाद Graded Response Action Plan यानि GRAP लागू किया जाता हैI ग्रैप का पहला चरण AQI 201 से 300 तक रहता हैIदूसरा चरण AQI 301 से 400 तक रहता है तथा तीसरा चरण AQI 401 से 450 तक रहता हैIअगर AQI 450 से ज्यादा हो गया तो ग्रैप-4 लागू हो जाता है.हालांकि जब तक सरकारी आदेश लागू नहीं होते हैं तब तक इसे लागू नहीं किया जाता हैI इसके अंतर्गत कई तरह के प्रतिबंध होते हैंI

ग्रैप 1 के अंतर्गत पाबंदिया

ग्रैप 1 का स्तर प्रारंभिक ही होता है फिर भी इसके अंतर्गत कई तरह की पाबंदियां होती हैI ग्रैप-1 तब लागू किया जाता है,जब शहर का एक्यूआई 200 के पार पहुंच जाता हैI इसके लागू होने के बाद होटलों और रेस्तरां में कोयला और जलाऊ लकड़ी के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाता है क्योंकि इससे निकलने वाले धुआं पर्यावरण को तेजी से प्रभावित करते हैंI पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों (BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल) परिचालन पर पूरी तरह से सख्ती लागू की जाती हैI

ग्रैप 2 के अंतर्गत पाबंदिया

प्रदूषण फ़ैलाने वाले उद्योगों को बंद करने या उनकी गतिविधियों को सीमित करने के आदेश दिए जाते हैंI निर्माण कार्य को रोक दिया जाता है, क्योंकि इससे धूल और अन्य कण वायुमंडल में मिलते हैं,जिसका सीधा प्रभाव वायु की गुणवक्ता पर होता हैI निजी वाहनों के प्रवेश पर सरकार प्रतिबंध लगा सकती है इसके विपरीत सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा दिया जाता हैI कूड़े के खुले में जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाता हैI

ग्रैप 3 के अंतर्गत पाबंदिया

ग्रैप 3 के लागू होने का मतलब है कि प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब है और शीघ्र ही कदम उठाने की जरूरत हैI इसके बाद सरकार की तरफ से वायु प्रदूषण के स्तर को तेजी से कम करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाते हैंI 1. वाहन पर पूर्ण प्रतिबंध 2. औद्योगिक गतिविधियों पर पूर्ण रोक 3. निर्माण गतिविधियों पर पूर्ण रोक 4. स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद

ग्रैप 4 के अंतर्गत पाबंदिया

यह किसी भी शहर के लिए सबसे खतरनाक लेवल होता हैI इसे पर्यावरण के लिए आपातकाल के तौर पर भी देखा जाता हैी वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सबसे कठोर कदम होता हैI ये प्रतिबंध क्षेत्र और प्रदूषण के स्तर के आधार पर बदल सकते हैंIएक बेहद गंभीर स्थिति है और इसका मतलब है कि प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है। इसलिए इन प्रतिबंधों का पालन करना बहुत जरूरी है