ग्रैप क्या होता है?
Air Pollution ज्यादा होने के बाद Graded Response Action Plan यानि GRAP लागू किया जाता हैI ग्रैप का पहला चरण AQI 201 से 300 तक रहता हैIदूसरा चरण AQI 301 से 400 तक रहता है तथा तीसरा चरण AQI 401 से 450 तक रहता हैIअगर AQI 450 से ज्यादा हो गया तो ग्रैप-4 लागू हो जाता है.हालांकि जब तक सरकारी आदेश लागू नहीं होते हैं तब तक इसे लागू नहीं किया जाता हैI इसके अंतर्गत कई तरह के प्रतिबंध होते हैंI