सोलर पैनल लगवाए, बिजली बिल का खर्चा करें कम

डीसी भिवानी साहिल गुप्ता ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा

Desh Rojana
On

भिवानी के डीसी साहिल गुप्ता ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना को अपनाकर अंत्योदय परिवार अपने घर को आसानी से रोशन कर सकते हैं। इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। 

विकास कुमार
भिवानी, 18 नवंबर। डीसी साहिल गुप्ता ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना को अपनाकर अंत्योदय परिवार अपने घर को आसानी से रोशन कर सकते हैं। इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। इस दौरान एडीसी दीपक बाबू लाल करवा, एसडीएम महेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
डीसी श्री गुप्ता मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक में जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी 2024 को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ किया था। उन्होंने कहा कि इस योजना के बारे में लोगों को जानकारी होनी जरूरी है। उन्होंने बिजली निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना के बारे में विशेषकर कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जागरूक किया जाए। इसके लिए विशेष कार्यशाला-सेमिनार आयोजित किए जाएं।

पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में से चुना जाएगा एक मॉडल सोलर गांव
बैठक में बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता विनोद पूनिया ने बताया कि इस योजना के तहत पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में से सबसे ज्यादा सोलर सिस्टम अपनाने वाले गांवों को मॉडल सोलर गांव चुना जाएगा। इस स्पर्धा के लिए बिजली निगम द्वारा आवेदन प्रक्रिया करवाई गई थी। मॉडल सोलर गांव में सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपए की विशेष सहायता राशि दी जाएगी। इस योजना के लिए प्रतिस्पर्धा की अंतिम तारीख 26 नवंबर है, इसी दिन मॉडल सोलर गांव चुना जाएगा।

12637 लोगों ने किया ऑनलाइन आवेदन :

बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता विनोद पूनिया ने बताया कि पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिला में अब तक 12 हजार 637 लोगों को ऑनलाइन आवेदन किए हैं, जिनको निगम द्वारा मौके पर जाकर चैक किया गया, जिनमें 12 हजार 622 सही पाए जाने पर स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बिजली निगम द्वारा इस योजना के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

संबंधित समाचार