पुरानी पेंशन, रेगुलराइजेशन, निजीकरण आदि को लेकर शिरडी सम्मेलन में होगा आंदोलन का ऐलान: सुभाष लांबा
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ का राष्ट्रीय सम्मेलन 23-26 जनवरी तक शिरडी में होगा
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ का 18वां राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन 23 से
चंडीगढ़:अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ का 18वां राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन 23 से 26 जनवरी तक शिरडी (महाराष्ट्र) में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में 28 राज्यों के कर्मचारी संगठनों के सदस्यता पर आधारित निर्वाचित करीब एक हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के निर्वाचित 50 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने बताया कि सम्मेलन में केन्द्र एवं सरकार द्वारा नियमित और ठेका संविदा कर्मचारियों की मांगों एवं समस्याओं के प्रति घोर उपेक्षापूर्ण रवैए के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन का फैसला लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार का पीएफआरडीए एक्ट रद्द कर पुरानी पेंशन व्यवस्था जनवरी,2004 से लागू करने, ठेका संविदा कर्मियों को रेगुलर करने, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण और सरकारी विभागों के डाउन साइजिंग पर रोक लगाने, केन्द्र एवं राज्य सरकारों में करोड़ों रिक्त पदों को भर बेरोजगारों को रोजगार देने, 18 महीने के बकाया डीए/डीआर का भुगतान करने, संविधान के अनुच्छेद 310,311(2) ए,बी व सी और एस्मा जैसे काले कानूनों को रद्द करने, आठवें पे कमीशन की सिफारिशें लागू होने में देरी के चलते पांच हजार रुपए अंतरिम राहत देने,65,70 व 75 उम्र में पेंशनर्स की बेसिक पेंशन और 5 प्रतिशत बढ़ोतरी करने आदि मांगों की घोर उपेक्षा पूर्ण रवैया लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सरकार ने 29 श्रम कानूनों को खत्म कर चार लेबर कोड्स बनाए हैं। जो कर्मचारियों और मजदूरों के जनवादी और ट्रेड यूनियन अधिकारों पर क्रुरता पूर्वक हमला किया गया है। बिजली संशोधन बिल का मसौदा जारी कर दिया गया है। बजट सत्र में इसको संसद में पेश कर पास करवाना है। जिससे बिजली वितरण प्रणाली का निजीकरण होगा, सब्सिडी व क्रॉस सब्सिडी खत्म हो जाएगी और बिजली गरीब और किसान की पहुंच से बाहर हो जाएगी। सरकार ने शांति विधेयक पारित कर न्यूक्लियर एनर्जी क्षेत्र को भी निजी क्षेत्र के लिए खोल दिया है। जिसको लेकर देशभर के कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

सम्मेलन को निम्नलिखित करेंगे संबोधित
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन मजदूर संगठन सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड तपन सेन करेंगे। प्रतिनिधि सम्मेलन को उद्घाटन ट्रेड यूनियन इंटरनेशनल ,पब्लिक सर्विस(TUI PS) के जरनल सेकेट्री कॉमरेड जौला सफेटा ( साउथ अफ्रीका) करेंगे। उन्होंने बताया कि लेबर कोड्स व कामकाजी महिलाओं के मुद्दों पर सीटू की राष्ट्रीय सचिव ए.आर. सिंधु बातचीत रखेगी। इनके अलावा सम्मेलन को कनफरडेशन आफ सेंटर गवर्नमेंट एम्पलाइज एंड वर्कर्स के प्रेसिडेंट रुपक सरकार, बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट एस.एस. अनिल, ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के जरनल सेकेट्री श्रीकांत मिश्रा,बीएसएनएल एम्पलाइज यूनियन के जरनल सेकेट्री अनिमेष मित्रा, ऑल इंडिया रेलवे लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के जरनल सेकेट्री के.सी. जेम्स,फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव ऑफ इंडिया के जरनल सेकेट्री पार्थों रक्षित आदि संबोधित करेंगे।

About The Author
नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।



