चरखी दादरी में केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित

Desh Rojana
On

केंद्रीय संचार ब्यूरो, हिसार द्वारा जन जागरूकता हेतु

चरखी दादरी: केंद्रीय संचार ब्यूरो, हिसार द्वारा जन जागरूकता हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चरखी दादरी में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रति छात्रों और शिक्षकों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धीरज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, चरखी दादरी ने डिजिटलाइजेशन का सुरक्षित और सतर्क उपयोग करने तथा साइबर धोखाधड़ी से बचने हेतु दिशा-निर्देश दिए। विशिष्ट अतिथि श्री धर्मेन्द्र चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी, चरखी दादरी ने कार्यक्रम की सराहना की।

IMG-20260121-WA0002

श्री बलबीर सिंह, SHO Traffic, चरखी दादरी ने मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में जानकारी देते हुए छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही, श्री सन्नी कुमार, PSI, चरखी दादरी ने तीन नए आपराधिक कानूनों की विस्तृत जानकारी साझा की। कार्यक्रम में श्री सत्यपाल जी, उप जिला शिक्षा अधिकारी, चरखी दादरी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो की सांस्कृतिक टीम ने गीत और नृत्य के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं के महत्व को प्रदर्शित किया। इसके अलावा, मौखिक प्रश्नोत्तरी, पोस्टर पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों और अन्य प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का सफल आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो, हिसार के नोडल अधिकारी श्री नीरज महलावत और उनकी टीम द्वारा सुनिश्चित किया गया।

Desh Rojana Hiring Ad

About The Author

NELOFER HASHMI Picture

नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्‍स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।

संबंधित समाचार

Desh Rojana Hiring Ad