आशा वर्कर्स 8 दिसम्बर को केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के आफिस पर करेगी महापड़ाव प्रदर्शन : सुधा
जिले से सैकड़ों आशा वर्कर्स महापड़ाव में बढ़-चढ़कर करेगी भागीदारी : हेमलता फरीदाबाद
आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा 8 दिसंबर को केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के आफिस पर
आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा 8 दिसंबर को केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के आफिस पर महापड़ाव एवं प्रदर्शन करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को यूनियन कार्यालय में यूनियन की जिला कमेटी ने जनरल बॉडी की मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान हेमलता ने की और संचालन सुधा ने किया।
आशा वर्कर्स यूनियन की प्रधान हेमलता व जिला सचिव सुधा ने कहा कि 8 दिसंबर को फरीदाबाद में सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के यहां पर महापड़ाव है। जिसमें जिले की आशा वर्कर को अपनी 100 भागीदारी करेगी । उन्होंने बताया कि महापड़ाव एवं प्रदर्शन में पलवल,गुड़गांव व मेवात तीन जिलों की हजारों की संख्या में आशा वर्कर शामिल होंगी। जिला सचिव सुधा ने कहा कि 8 दिसम्बर चारों जिलों में आशा वर्करों की पीएचसी पर मीटिंग की गई हैं और सभी वर्करों से अपील की जा रही कि महापड़ाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जरुर पहुंचे। उपरोक्त के अलावा आज की जरनल बॉडी को पूजा गुप्ता, सुशील चौधरी, कुसुम लता, संगीता, शाहीन परवीन आदि ने संबोधित किया।
आशा वर्कर्स की मांगे निम्न हैं :
1. हड़ताल का जो हमारा 73 दिन का पैसा कटा हुआ है वह फाइल अभी सरकार के पास पड़ी हुई है
2. ₹1500 की जो सरकार ने बढ़ोतरी की थी वह भी सरकार ने अभी हमें पैसा नहीं दिया है
3. ऑनलाइन काम का दबाव दोबारा से बनाया जा रहा है
4. जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाता तब तक न्यूनतम वेतन 26000 दिया जाए
5. आशा वर्कर को तीसरे दर्जे का सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए ।



