CRIME NEWS : बेखौफ बदमाशों ने पुलिस के सामने ही कर दिया मर्डर
फरीदाबाद में पनीर विक्रेता को चाकू से गोदा

फरीदाबाद की बसेलवा कालोनी में गुरुवार देर रात चार बदमाशों ने पनीर विक्रेता प्रवीण की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब पनीर विक्रेता अपने नौकर के साथ दुकान को बंद करके अपने घर की तरफ जा रहा था। वारदात के दौरान पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंच गई लेकिन बदमाश प्रवीण को मारते रहे।
बेनजीर हाशमी, फरीदाबाद।
वारदात के दौरान पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंच गई लेकिन बदमाश प्रवीण को मारते रहे। पुलिस ने बदमाशों को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन तीन बदमाश पुलिस की पकड़ से फरार हो गए। बाद में पीछा कर एक बदमाश को पुलिस ने काबू कर लिया। शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पनीर के थोक विक्रेता थे प्रवीण
गांव मवाई के रहने वाले प्रवीण ने ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी में दुकान खोली हुई है। जहां पर वह पनीर की थोक बिक्री करता था। पिछले लगभग 20 साल से वह यहां पर पनीर बेचने का काम करता था।
मृतक के परिजनों ने बताया कि वीरवार की देर रात करीब 11 बजे प्रवीण अपने नौकर के साथ दुकान बंद करके घर वापस आ रहा था। इसी दौरान जानकारी मिली की प्रवीण का रास्ते में राजा नामक युवक से झगड़ा हो रहा है।
झगड़े के बाद बुलाए साथी, चाकू से किया वार
मृतक के परिजनों के अनुसार आरोपी राजा न झगड़े के दौरान अपने तीन और सथियों को बुला लिया, तथा साथ ले चाकू से प्रवीण पर हमला कर दिया। राजा के अन्य सथियों ने भी प्रवीण पर हमला कर दिया। इसी दौरान मौके पर पुलिस पीसीआर भी पहुंच गई, जिसे देखकर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। परिजनों के अनुसार पुलिस ने पीछा कर आरोपी राजा को काबू कर लिया।
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
परिजनों के अनुसार, वे गंभीर रूप से घायल प्रवीण को लेकर निजी अस्पातल की तरफ दौड़ पड़े, लेकिन रास्ते में ही प्रवीण ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में पहुंचने पर डाक्टरों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया।