अटल जी की 101वीं जयंती पर मानव सेवा समिति ने आयोजित सेवा सहायता कार्यक्रम

31 जरूरतमदों को प्रदान की जैकेट,लोअर व जूते

Desh Rojana
On

भारत रत्न अटल जी की 101वीं जयंती पर मानव सेवा समिति ने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सेक्टर 8

भारत रत्न अटल जी की 101वीं जयंती पर मानव सेवा समिति ने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सेक्टर 8 में एक सेवा सहायता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक में अनुबंध पर लगे जरूरतमंद 31 कर्मचारियों को सर्दी से बचाव के वस्त्र जैकेट,लोअर व जूते
प्रदान किये।

atal2

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल मीनू वर्मा ने की। इस अवसर पर रेनू भाटिया ने भारत रत्न श्री अटल जी के चित्र पर माला अर्पण करके व  पुष्प वर्षा करके उनको विनम्र श्रद्धांजलि प्रदान की और उनके व्यक्तित्व,विचार,आदर्श मूल्यों व उनकी महानता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। रेनू भाटिया ने मानव सेवा समिति द्वारा पिछले 26 साल से जनहित में किये जा रहे सेवा कार्य व कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए अपनी ओर से समिति  की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा,महासचिव सुरेंद्र जग्गा,कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका,चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा व प्रिंसिपल मीनू वर्मा ने मुख्य अतिथि को माला व शाल पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर वासुदेव अरोड़ा,राजेश गुप्ता, आरएस अग्रवाल,जेएस ढाका, नरेन्द्र मिश्रा,प्रतिमा गर्ग, परमेश्वरी कासवान,स्नेह लता, सरिता गुप्ता,चित्रा विज, मोनिका,गीता,सुषमिता कॉलेज स्टाफ मेंबर अनुराधा,नीलम, सोनिया,छवि,शालिनी,रीना, पुजा,एकता व सुशील चौधरी आदि मौजूद रहे।

atal

 

संबंधित समाचार