चलती स्कॉर्पियो पर रखकर फोड़े पटाखे
अस्थाई नंबर की स्कॉर्पियो की तलाश में जुटी पुलिस

द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर चलती कार से सरेआम दूसरे वाहन चालकों को जोखिम में डालने, ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पटाखे फोड़ने का मामला सामने आया है।
इस दौरान साथ चल रही एक क्रेटा कार के सनरूफ से निकलकर
एक युवक ने इसका वीडियो भी बनाया। इनके पीछे आ रहे एक कार मालिक ने पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद करके गुरुग्राम पुलिस के सोशल मीडिया पेज पर कार्रवाई के लिए भेजा, लेकिन अभी तक पुलिस इन्हें ट्रेस नहीं कर पाई है। इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो की छत पर स्काई शॉट पटाखे छोड़े जा रहे हैं। कुछ सेकेंड के अंतराल पर पटाखे खुद आसमान की तरफ जाकर फट रहे हैं। चिंगारियां दूसरी गाड़ियों पर गिर रही है।
काले रंग की स्कॉर्पियो के पैरलल चल रही क्रेटा कार के सनरूफ से एक अन्य युवक बाहर निकला और अपने मोबाइल में इस हरकत को रिकॉर्ड करता रहा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस घटना से सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों को असुविधा हुई और हादसे की संभावनाएं बनी रही। द्वारका एक्सप्रेसवे रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष यशीश यादव का कहना है कि इस तरह की हरकतें न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि दूसरों की जान को भी जोखिम में डालती हैं। उन्होंने गुरुग्राम पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करें। खासकर द्वारका एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे 48 पर इस तरह की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं, जिससे राहगीरों की जान जोखिम में पड़ जाती है।
Views: 0