तोता गिरफ्तार, गुरुग्राम पुलिस ने रिमांड पर लिया

हत्या सहित 20 से ज्यादा आपराधिक मामलों में थी पुलिस को तोता की तलाश

Desh Rojana
On

गुरुग्राम के सेक्टर-17 की पुलिस क्राइम ब्रांच ने कुख्यात बदमाश तोता सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तोता पर हत्या समेत 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं। वह अपने साथियों को हथियार उपलब्ध कराकर लूटपाट व अन्य वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, सात कारतूस और कार बरामद की है। 

प्रवीण कुमार, गुरुग्राम।
 
सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच ने कुख्यात बदमाश सुनील उर्फ तोता सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तोता पर हत्या समेत 20 ज्यादा केस दर्ज हैं। वह अपने साथियों को हथियार उपलब्ध कराकर लूटपाट व अन्य वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, सात कारतूस और कार बरामद की है। आरोपियों को संगठित अपराध की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। 
 
सूचना पर क्राइम ब्रांच ने दी दबिश :
सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि सेक्टर 37 पावर हाउस के पास कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिस पर पुलिस टीम ने रेड मारकर तीन बदमाशों को काबू कर लिया। पूछताछ करने पर इनकी पहचान धनवापुर निवासी सुनील उर्फ तोता (44 वर्ष), लाखूवास के संदीप (29 वर्ष) और रोहित उर्फ कालिया के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, सात कारतूस और कार बरामद की है। 
 
संगठित गिरोह चलाता है तोता :
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुनील उर्फ तोता एक आदतन अपराधी है जो संगठित होकर अवैध हथियार के बल पर मारपीट, लूटपाट इत्यादि अपराधिक वारदातों को अंजाम देता है। आरोपियों के कब्जा से बरामद हुए हथियार आरोपी सुनील उर्फ तोता ने गुरुग्राम से ही अपने एक अन्य साथी से एक लाख रुपए में खरीदे थे तथा तोता ने ही यह अवैध हथियार उपरोक्त आरोपी संदीप व रोहित को उपलब्ध कराए थे। आरोपियों ने जिला गुरुग्राम में मारपीट करके फिरौती मांगने की एक वारदात को अंजाम देने का भी खुलासा किया है। 
 
कई जिलों की पुलिस को थी तोता की तलाश :
आरोपी सुनील उर्फ तोता पर हत्या करने, मारपीट करने, जान से मारने का प्रयास, चोरी करने व शस्त्र अधिनियम के तहत कुल 20 केस गुरुग्राम में पहले भी दर्ज हैं जबकि, आरोपी संदीप पर हत्या करने के तहत एक केस, धोखाधडी करने के तहत एक केस शस्त्र अधिनियम के तहत दो केस गुरुग्राम में पहले भी दर्ज हंै। वहीं आरोपी रोहित पर मारपीट करने के तहत एक केस जिला महेंद्रगढ़ में हत्या करने के प्रयास के तहत एक केस, जान से मारने की धमकी देने  के तहत एक केस, हत्या करने के तहत एक केस, मारपीट करने, धोखाधडी करने व शस्त्र अधिनियम के तहत पांच केस जिला रेवाड़ी में पहले भी दर्ज हैं । 
 

संबंधित समाचार