मेट्रो निर्माण के दौरान नहीं थमेंगे वाहनों के पहिए
-- सड़क की होगी मरम्मत, बंद सर्विस लेन पर चलेगा ट्रैफिक
-- सड़क की होगी मरम्मत, बंद सर्विस लेन पर चलेगा ट्रैफिक
--डीएसपी ट्रैफिक ने यातायात के सफल संचालन को लेकर मैट्रो निर्माण स्थलो का किया दौरा
मंजू कुमारी, गुरुग्राम।
पुलिस उपायुक्त यातायात डा राजेश मोहन ने यातायात के सफल संचालन के लिए सुभाष चौक से हुड्डा मैट्रो स्टेशन तक गुरुग्राम मैट्रो निर्माण स्थलो का दौरा किया।

इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पुर्व संजय कुमार यातायात निरीक्षक लोकेश व अन्य यातायात पुलिस अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे।
पुलिस उपायुक्त यातायात ने गुरुग्राम मैट्रो निर्माण कार्य के दौरान यातायात के सुगम संचालन में आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके संबंध में मौजूद संबंधित यातायात पुलिस अधिकारियो, कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। गुरुग्राम मैट्रो के प्रथम चरण का निर्माण कार्य 5 किलोमीटर का है जो मिलेनियम सिटी सेंटर से शुरु होकर सुभाष चौक तक किया जाना है। इस निर्माण कार्य के दौरान वाहन चालको के आवागमन को सुगम बनाने के लिए जगह जगह यातायात संबंधित दिशा निर्देशो वाले साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। जीएमडीए विभाग द्वारा बोलार्डस इत्यादि लगाए जाएंगे व सर्विस रोड को भी ठीक कराया जाएगा।
कन्हई रेड लाईट, साईबर पार्क आदि जगहों पर मैट्रो निर्माण कार्य के दौरान जो सर्विस लेन बंद थी उनको अब यातायात का सुचारु संचालन कराने के लिए पुन खोल दिया गया है और वाहन चालको की सुविधा के लिए साइकिल लेन को सर्विस लेन के रुप में इस्तेमाल किया जाएगा।
इसके अलावा साइकिल लेन को सर्विस लेन के रुप में वाहन चालको के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और ग्रीन बेल्ट को हटाकर सड़क को दोनो ओर से चौड़ा करने का निर्माण कार्य संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा।
यातायात पुलिस गुरुग्राम ने सभी वाहन चालको से अपील किया है कि गुरुग्राम के इस मैट्रो निर्माण कार्य के दौरान सावधानी बरते व यातायात संबंधित सांकेतिक बोर्ड के अनुरुप दिशा निर्देशो की पालना करें।



