शादी करने से मना किया तो युवती पर चला दी गोली, दो आरोपी धरे
मंजू कुमारी, गुरुग्राम
डीएलएफ सेक्टर-29 थाना एरिया में शादी करने से मना करने पर महिला दोस्त पर गोली
डीएलएफ सेक्टर-29 थाना एरिया में शादी करने से मना करने पर महिला दोस्त पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

डीएलएफ सेक्टर-29 थाना एरिया में 20 दिसंबर को एक महिला को गोली मार दी गई। जिसमें घायल युवती को निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। एमजी रोड चौकी पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां महिला के पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी दिल्ली के नजफगढ़ निवासी 25 वर्षीया कल्पना गुरुग्राम के एक क्लब में नौकरी करती है। वह 19 दिसंबर को क्लब में नौकरी करने गई थी। देर रात करीब एक बजे उसके पास कल्पना की कॉल आई। जिसमें उसने बताया कि दिल्ली के संगम विहार निवासी तुषार ने उसे गोली मार दी है और उसे इलाज के लिए मैक्स हॉस्पिटल लेकर जा रहे है। करीब एक महीने पहले भी तुषार उनके घर आया था और झगड़ा करके गया था। जिसकी रंजिश रखते हुए उसने इसकी पत्नी के पेट में गोली मारकर जानलेवा हमला किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
मामले में सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच के प्रभारी एसआई ललित कुमार, व एमजी रोड चौकी पुलिस इंचार्ज एसआई मंगल सिंह की टीम ने दो आरोपियों को यूपी के बड़ौत से काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान दिल्ली के संगम विहार निवासी तुषार उर्फ जोंटी (25) व शुभम उर्फ जॉनी (24) के रूप में हुई।
छह माह पहले हुई दोस्ती
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि तुषार दिल्ली में किसी निजी कम्पनी में कार्य करता है। उसकी कल्पना से करीब छह माह पहले दोस्ती हुई थी। वह कल्पना से शादी करना चाहता था, लेकिन वह बार-बार शादी करने से मना कर रही थी। जिसके चलते तुषार ने पहले भी महिला के घर पर गोली चलाने को वारदात की थी। इसके बाद तुषार 19 दिसंबर की रात को अपने साथी शुभम के साथ आया और क्लब में बैठी कल्पना से शादी करने के लिए पूछा। महिला ने मना कर दिया तो उसने कल्पना पर पिस्टल से गोली चला दी और वहां से बागपत उत्तर प्रदेश भाग गए थे।



