सांसद नवीन जिन्दल की पहल पर कक्हेड़ी और थेहनेवल गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ : रविंद्र धीमान

मोबाइल मेडिकल यूनिट से ग्रामीणों तक पहुंचा नि:शुल्क इलाज I प्रमोद भार्गव

Desh Rojana
On

गुुहला चीका। ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में सांसद नवीन जिन्दल की पहल पर नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा

ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में सांसद नवीन जिन्दल की पहल पर नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट निरंतर जनसेवा का कार्य कर रही है। इसी क्रम में आज यह मेडिकल यूनिट गुहला विधानसभा क्षेत्र के गांव कक्हेड़ी और थेहनेवल पहुंची, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार का लाभ लिया। मोबाइल मेडिकल यूनिट में तैनात डॉक्टरों की टीम ने दोनों गांवों में मरीजों की जांच कर उन्हें उनकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुरूप परामर्श दिया। इसके साथ ही जरूरतमंदों को आवश्यक दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गईं, जबकि रक्त और मूत्र जांच की सुविधाएं भी मौके पर ही प्रदान की गईं।

 

ग्रामीणों ने इस पहल को स्वास्थ्य सेवाओं को घर-द्वार तक पहुंचाने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कैथल कार्यालय प्रभारी रविंद्र धीमान ने बताया कि कक्हेड़ी गांव में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित शिविर के दौरान 74 ग्रामीणों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई, जबकि 7 लोगों के रक्त एवं मूत्र परीक्षण किए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी मरीजों को उपयुक्त परामर्श और दवाइयां दी गईं। वहीं थेहनेवल गांव में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चले शिविर में 14 ग्रामीणों की जांच की गई और 3 लोगों के ब्लड व यूरिन टेस्ट किए गए। उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल का स्पष्ट उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को इलाज के लिए शहरों के चक्कर न लगाने पड़ें और आर्थिक तंगी के कारण कोई स्वास्थ्य सुविधा से वंचित न रहे। मोबाइल मेडिकल यूनिट इसी सोच का परिणाम है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को सीधे लोगों तक पहुंचा रही है।

30chk01jpg (1)
स्वास्थ्य जांच कैंप में मरीज की जांच करती हुई एक महिला चिकित्सक

नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वस्थ कैथल अभियान के अंतर्गत यह मेडिकल यूनिट न केवल बीमारियों के इलाज का माध्यम बन रही है, बल्कि लोगों को संतुलित आहार, स्वच्छता और नियमित व्यायाम अपनाने के लिए भी प्रेरित कर रही है। ग्रामीणों की बढ़ती सहभागिता इस बात का प्रमाण है कि यह पहल क्षेत्र की वास्तविक जरूरतों को पूरा कर रही है और स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ बना रही है। इस अवसर पर नसीब कक्हेड़ी, सरपंच सुभाष चंद, कांगथली मंडल अध्यक्ष सत्यवान सीड़ा, थेहनेवल के सरपंच प्रतिनिधि सतपाल सीड़ा, लवली राणा, जयभगवान, मेवा राम, कर्मवीर, काला राम व धूलिया राम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

संबंधित समाचार