सेवा अभियान के तहत होडल के सती सरोवर पर विधायक हरेंद्र रामरतन ने किया श्रमदान
नागरिक स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें और शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में सहभागी बनें

प्रवीण सैनी, देश रोजाना
होडल , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर होडल में स्वच्छ भारत दिवस के मौके पर विशेष श्रमदान अभियान का आयोजन सती सरोवर पर चलाया गया, जिसमें विधायक हरेंद्र रामरतन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर होडल में स्वच्छ भारत दिवस के मौके पर विशेष श्रमदान अभियान का आयोजन सती सरोवर पर चलाया गया, जिसमें विधायक हरेंद्र रामरतन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
यह आयोजन सरकार की ओर से गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए गए सेवा अभियान के तहत आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, एसडीएम बेलिना राणा, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी मनेंद्र सिंह सहित वार्डों के पार्षदों ने मौजूद रहकर श्रम किया। इस अवसर पर स्ट्रीट वेंडर्स को डस्टबिन वितरित किए गए और साथ ही स्वच्छता रैली का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में सफाई मित्रों को सुरक्षा के दृष्टिगत पीपीई किट वितरित की गई और उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर विधायक होडल एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरेंद्र रामरतन ने नगर परिषद होडल का लोगो लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत होडल नगर परिषद द्वारा स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर इस विशेष श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया है। विधायक हरेंद्र रामरतन ने नगर परिषद होडल के साथ-साथ सभी नागरिकों से अपील की है कि वह स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें और शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में सहभागी बनें।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने व निवास स्थल के आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखनी चाहिए। नागरिकों को चाहिए कि वे हर रोज कम से कम एक घंटा श्रम दान करें और अपने क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने में नगर परिषद का सहयोग करें। कार्यक्रम में विधायक ने उपस्थिति को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ भी दिलाई।

नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय निवासियों ने स्वच्छता कार्य में श्रमदान किया। शहर के प्रमुख स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें कूड़ा उठान और नालियों की सफाई शामिल रही। इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता के महत्व और स्वच्छता बनाए रखने के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया। स्वच्छता अभियान के आयोजन का उद्देश्य स्थानीय निवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।
Views: 1