खोरी कला में आवारा गोवंश का आतंक: तीन दिन में तीन महिलाएं घायल, एक घटना सीसीटीवी में कैद, वीडियो वायरल
                 
              
                उपमंडल अंतर्गत खोरी कला कस्बे में आवारा पशुओं का आतंक बेकाबू हो गया है। पिछले तीन दिनों में हिंसक गोवंश के झुंड ने तीन महिलाओं को अलग-अलग स्थानों पर शिकार बनाया। इनमें से एक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और ग्राम पंचायत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
तावडू। उपमंडल अंतर्गत खोरी कला कस्बे में आवारा पशुओं का आतंक बेकाबू हो गया है। पिछले तीन दिनों में हिंसक गोवंश के झुंड ने तीन महिलाओं को अलग-अलग स्थानों पर शिकार बनाया। इनमें से एक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और ग्राम पंचायत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
  पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण आजाद ने बताया कि गांव में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है। बीते शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 919 से भिवाड़ी की ओर जाने वाली लिंक सड़क पर बाजार में एक महिला को गोवंश ने जोरदार टक्कर मार दी। गाय ने महिला को रौंदना शुरू कर दिया, जिससे चीख-पुकार मच गई। स्थानीय दुकानदार लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और किसी तरह महिला को गाय के चंगुल से छुड़ाया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्राम पंचायत सरपंच शालिनी ने तुरंत स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद गोवंश के मालिक को चिन्हित किया। खोरी पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई धर्मेंद्र ने बताया कि यह गाय राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक कस्बे से सटे गांव साडोद निवासी एक व्यक्ति की है। मालिक को बुलाकर सख्त चेतावनी दी गई है कि जल्द से जल्द गोवंश को इस क्षेत्र से अपने इलाके में ले जाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि फिलहाल मामला सामान्य बताया जा रहा है, लेकिन वायरल सीसीटीवी वीडियो ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है। लोग मांग कर रहे हैं कि आवारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
  



