एमवीएन विश्वविद्यालय का 10वां दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक संपन्न

Desh Rojana
On

एमवीएन विश्वविद्यालय में 10वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर में भव्य

एमवीएन विश्वविद्यालय में 10वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर में भव्य एवं गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह समारोह विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों और परिश्रम का उत्सव रहा, जिसमें स्नातकों ने डिग्री एवं डिप्लोमा प्राप्त कर अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया।

vacancy

Desh Rojana Hiring Ad
IMG-20260111-WA0000

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. (डॉ.) आलोक धवन, पूर्व निदेशक, सीबीएमआर, लखनऊ की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बी.बी. सिंगल, अध्यक्ष, हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल तथा सम्मानित अतिथि के रूप में श्री अनिल परमार, कार्यकारी सदस्य, हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल और श्री दलीप थरेजा, प्रधान वास्तुकार, नई दिल्ली उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. (डॉ.) अरुण गर्ग ने की। इस अवसर पर कुलाधिपति श्री वरुण शर्मा, उप कुलपति प्रो. एन.पी. सिंह एवं कुलसचिव प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र सिंह के साथ सभी विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और अधिक बढ़ाया।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) आलोक धवन ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को ज्ञान, नवाचार और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा अनुसंधान एवं वैज्ञानिक सोच के महत्व पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि श्री बी.बी. सिंगल ने फार्मेसी शिक्षा और पेशेवर नैतिकता के महत्व पर अपने विचार साझा किए। वहीं अतिथि श्री अनिल परमार एवं श्री दलीप थरेजा ने विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज में सकारात्मक योगदान देने का संदेश दिया।

कुलपति प्रो. (डॉ.) अरुण गर्ग ने विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक, अनुसंधान एवं अधोसंरचना से जुड़ी उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर कुल 41 डिप्लोमा, 282 स्नातक (यूजी), 47 स्नातकोत्तर (पीजी) तथा 15 पीएच.डी. डिग्रियाँ प्रदान की गईं। साथ ही 19 विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए स्नातकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एमवीएन विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व करता है और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए सक्षम एवं सशक्त बनाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

Desh Rojana Hiring Ad

About The Author

NELOFER HASHMI Picture

नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्‍स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।

संबंधित समाचार

Desh Rojana Hiring Ad