बल्लभगढ़ से पलवल तक जल्द मेट्रो विस्तार को लेकर भाजपा के मंत्री और नेता बोल रहे हैं सफेद झूठ : सौरोत
                 
              
                बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार को लेकर चल रही चर्चाओं पर तमाम तरह की बयान बाजी सामने आ रही है जहां एक तरफ सरकार के मंत्री जल्द ही बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार के दावे किए जा रहे है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष और किसान संगठन इसे भाजपा का जुमला करार दे रहे हैं उसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय सचिव रतन सिंह सौरोत प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के मंत्री और नेता पलवल तक मेट्रो विस्तार को लेकर सफेद झूठ बोल रहे हैं अभीतक पलवल तक मेट्रो विस्तार से संबंधित कोई प्रक्रिया शुरू ही नहीं हुई केवल झूठी वाहवाही लेने के लिए जनता के साथ झूठ बोला जा रहा है जो बेहद निंदनीय है।
  किसान नेता रतन सिंह सौरोत ने कहा कि किसी भी लाइन के विस्तार के लिए सबसे पहले फिजीबिलिटी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाती है उसके बाद सरकार उसका अपूर्वल देती है तब जाकर डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू होती है लेकिन अभी पलवल से बल्लभगढ़ तक मेट्रो विस्तार को लेकर फिजीबिलिटी रिपोर्ट भी नहीं चेक की गई फिर भाजपा के मंत्री व् अन्य भाजपा नेता जनता से क्यों झूठ बोल रहे हैं। अभीतक केवल केंद्रीय कैबिनेट ने दो योजना पास की हैं जिनमें दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए रेवाड़ी और दिल्ली से पानीपत होते हुए करनाल के लिए नमो भारत ट्रेन की योजनाओं को हरी झंडी दी है उसके अलावा किसी प्रोजेक्ट को कोई मंजूरी नहीं दी गई अगर किसी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है तो भाजपा के मंत्री और नेता उससे संबंधित दस्तावेज जनता के सामने लाएं। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार की केवल घोषणा 25 जून 2023 तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गई थी जो अभी केवल घोषणा तक ही सीमित है।
आपको बता दें की हाल ही के दिनों में सरकार के नुमाइंदों ने जल्द पलवल तक मेट्रो की सीटी बजने की बात कही थी जिसको लेकर सरकार और भाजपा नेताओं पर विपक्ष और किसान संगठन हमलावर है इसी कड़ी में रविवार को किसान नेता रतन सिंह सौरोत ने इसे भाजपा का सफेद झूठ करार दिया है। इतना ही नहीं रतन सिंह सौरोत ने योजना के अनुसार बल्लभगढ़ से पलवल बस स्टैंड तक के विस्तार की योजना को लेकर यह भी कहा कि योजना के प्रारूप को चेंज किया जाना चाहिए और योजना में बल्लभगढ़ से पलवल केएमपी केजीपी इंटरचेंज तक शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि पहले चरण में बल्लभगढ़ से पलवल तक विस्तार को लेकर जो घोषणा की है इसको होडल तक किया जाना चाहिए।



