राष्ट्रीय एकता व अखंडता को समर्पित रन फोर यूनिटी में 31 अक्तूबर को बढ़-चढक़र हिस्सा लें: उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ
आपसी प्रेम, सौहार्द, शांति, सद्भावना और भाईचारे के संदेश को करें प्रचारित-प्रसारित -रन फोर यूनिटी के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त डा. वशिष्ठ ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने आम जनमानस का आह्वान किया कि वे 31 अक्तूबर को सुबह 07:00 बजे आयोजित की जा रही रन फोर यूनिटी में बढ़-चढक़र हिस्सा लें। राष्ट्रीय एकता व अखंडता को समर्पित रन फोर यूनिटी में हिस्सा लेकर आपसी प्रेम, सौहार्द, शांति, सद्भावना व भाईचारे के संदेश को प्रचारित-प्रसारित करें।
रन फॉर यूनिटी के सफल आयोजन के दृष्टिगत मंगलवार को लघु सचिवालय में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने विशेष रूप से स्कूल-कालेजों के छात्र-छात्राओं को रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित रन फॉर यूनिटी से अनेकता में एकता का संदेश प्रसारित होगा।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने आम जनमानस का आह्वान किया कि वे 31 अक्तूबर को सुबह 07:00 बजे आयोजित की जा रही रन फोर यूनिटी में बढ़-चढक़र हिस्सा लें। राष्ट्रीय एकता व अखंडता को समर्पित रन फोर यूनिटी में हिस्सा लेकर आपसी प्रेम, सौहार्द, शांति, सद्भावना व भाईचारे के संदेश को प्रचारित-प्रसारित करें।

रन फॉर यूनिटी के सफल आयोजन के दृष्टिगत मंगलवार को लघु सचिवालय में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने विशेष रूप से स्कूल-कालेजों के छात्र-छात्राओं को रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित रन फॉर यूनिटी से अनेकता में एकता का संदेश प्रसारित होगा।
उपायुक्त ने बताया कि रन फॉर यूनिटी की शुरुआत सेक्टर-2 स्थित कम्युनिटी सेंटर से की जाएगी, जिसमें शामिल प्रतिभागी दौड़ते हुए आगरा चौक से होकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयेंगे। यहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिनके माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि रन फोर यूनिटी के अंतर्गत नगर में दो गेट स्थापित किये जायेंगे। इसमें आम जनमानस के साथ गणमान्य व्यक्तियों को विशेष रूप से शामिल किया जाए।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने रन फॉर यूनिटी के लिए विभिन्न प्रकार की तैयारियों और व्यवस्थाओं के लिए भी जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन स्थल व मार्ग में पानी की व्यवस्था के साथ एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी नियुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही यातायात प्रबंधन की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, डीएमसी मनीषा शर्मा, जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, डीएसपी मनोज, नगराधीश अप्रतिम सिंह, शुगर मील की एमडी द्विजा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल व जिला खेल अधिकारी खुशवंत सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।



