डीआईपीआरओ के चालक हरकेश की ईमानदारी के मुरीद हुए उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, कार्यालय में बुलाकर किया सम्मानित

चालक हरकेश ने खोए हुए 99,500 रुपए मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल की थी कायम I

Desh Rojana
On

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के चालक हरकेश को ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत करने पर

 पलवल: उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के चालक हरकेश को ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत करने पर चालक हरकेश को अपने कार्यालय में बुलाकर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार की उपस्थिति में सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी हरकेश की ईमानदारी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में कार्यरत चालक हरकेश को गत 30 दिसंबर को जिला सचिवालय पलवल की पार्किंग में 99500 पड़े हुए मिले थे, जो चालक हरकेश ने मालिक कपिल मंगला पुत्र सुरेश मंगला निवासी वार्ड नंबर 17 को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की थी।

vacancy

Desh Rojana Hiring Ad
01 (1)


हरकेश द्वारा प्रस्तुत ईमानदारी की मिसाल समाज के लिए है प्रेरणास्रोत : उपायुक्त


उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने चालक हरकेश की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इतनी बड़ी रकम देखकर किसी का भी ईमान डोल सकता है लेकिन हरकेश ने ऐसा नहीं किया और अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए पाए हुए रुपए वास्तविक मालिक को लौटाना ही उचित समझा। उन्होंने कहा कि आज के समय में जब समाज में लोग स्वार्थवश अवसरों का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश करते हैं, ऐसे माहौल में हरकेश जैसे ईमानदार व्यक्ति समाज के लिए आशा की किरण बनकर सामने आते हैं। उनकी ईमानदारी न केवल एक व्यक्तिगत गुण है, बल्कि यह सामाजिक मूल्यों की मजबूती का प्रतीक भी है। जब कोई व्यक्ति बिना किसी लालच के सही और गलत के बीच स्पष्ट अंतर करते हुए नैतिक मार्ग अपनाता है, तो वह समाज में विश्वास की नींव को और अधिक मजबूत करता है। निस्संदेह, हरकेश द्वारा प्रस्तुत ईमानदारी की यह मिसाल समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और यह साबित करती है कि मानवीय मूल्य आज भी हमारे बीच जीवंत हैं।


चालक हरकेश की ईमानदारी पर है गर्व : डीआईपीआरओ


डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें अपने चालक हरकेश की ईमानदारी पर गर्व है। चालक हरकेश ने विभाग का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं, उसी का नतीजा है कि चालक हरकेश ने ईमानदारी का परिचय देते हुए खोए हुए रुपए मालिक को लौटाकर अन्य लोगों के लिए भी ईमानदारी की मिसाल कायम की है। उनका यह व्यवहार दूसरों को भी प्रेरित करता है कि वे कठिन परिस्थितियों में भी ईमानदारी का साथ न छोड़ें। यदि समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्तव्यों का निर्वहन इसी प्रकार सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता के साथ करे, तो आपसी भरोसा स्वत: ही बढ़ेगा।

Desh Rojana Hiring Ad

About The Author

NELOFER HASHMI Picture

नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्‍स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।

संबंधित समाचार

Desh Rojana Hiring Ad