प्रदेश गौरव और धर्म व संस्कृति से जुड़े उत्सव हैं हरियाणा दिवस और गीता जयंती : उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ

-उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने हरियाणा दिवस व जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के बारे में दिए निर्देश

Desh Rojana
On

हरियाणा दिवस पर पलवल में प्रदेश के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रमों की दिखेगी झलक
-जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में श्रीमद्भागवत गीता से संबंधित भव्य व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध कार्यक्रम होंगे आयोजित
-उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने हरियाणा दिवस व जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव बारे दिए निर्देश
-मुख्य सचिव ने हरियाणा दिवस एवं गीता जयंती महोत्सव के आयोजन बारे वीसी के माध्यम से ली राज्य स्तरीय बैठक
-बैठक में हरियाणा दिवस और गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों पर हुई विस्तृत चर्चा

हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने 1 नवंबर हरियाणा दिवस एवं 29, 30 नवंबर व 1 दिसंबर 2025 को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के सफल आयोजन बारे बुधवार को एक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य स्तरीय बैठक ली और संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी जिलों में 1 नवंबर को हरियाणा दिवस व जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव पूर्ण गरिमामयी तरीके, उत्साह, अनुशासन और जन सहभागिता के साथ मनाया जाए। उन्होंने 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रन फॉर यूनिटी, 07 नवंबर को वंदे मातरम कार्यक्रम के आयोजन तथा जिला में चल रहे खरीफ फसल खरीद के संदर्भ में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। प्रदेशभर के सभी जिला उपायुक्त व अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से वीडियो कांफ्रेंस से जुड़े।

04
वीडियो कांफ्रेंस उपरांत उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि इन आयोजनों के माध्यम से हरियाणा की सांस्कृतिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहर को देश और विश्व स्तर पर प्रसारित करने का यह एक उत्कृष्ट अवसर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा दिवस के अवसर पर हरियाणा के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव का आयोजन जिला स्तर पर भव्य व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध होना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग श्रीमद्भगवद्गीता के संदेश से प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर धार्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। हरियाणा दिवस एवं गीता जयंती प्रदेश गौरव और धर्म व संस्कृति से जुड़े उत्सव हैं।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि उक्त कार्यक्रमों की रूपरेखा समयबद्ध तरीके से तैयार की जाए तथा संबंधित विभागों का समन्वय सुनिश्चित किया जाए। जनभागीदारी बढ़ाने के लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सामाजिक संगठनों को भी इन कार्यक्रमों से जोड़ा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां और प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। कार्यक्रमों में युवाओं, विद्यार्थियों, स्वयं सहायता समूहों एवं स्थानीय कलाकारों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा दिवस हरियाणा प्रदेश के गौरवमयी इतिहास, उपलब्धियों एवं विकास यात्रा का प्रतीक है। वहीं गीता जयंती महोत्सव आमजन को गीता के शाश्वत संदेश से जन-जन को रूबरू कराने का आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक उत्सव है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम पलवल ज्योति, जिला परिषद पलवल के सीईओ जितेंद्र कुमार, सीटीएम अप्रतिम सिंह, सीएमओ डा. सतेंद्र वशिष्ठ, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठ सहित महाविद्यालयों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार