हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से गत रात्रि पलवल जिला के खंड हथीन के गांव खिल्लुका के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किए गए रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की शिकायतें और समस्याएं सुनते हुए 30 में से अधिकतर शिकायतों और समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया तथा शेष लंबित शिकायतों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन को गांव खिल्लुका में आकर बहुत अच्छा लगा, ग्रामीणों में पूरा अनुशासन देखने को मिला और उन्होंने पूरा सहयोग किया। उन्होंने कहा रात्रि ठहराव जनसंवाद में ग्रामीणों और जिला प्रशासन के बीच अपनेपन और आत्मीयता का संचार होता है, जिससे एक दूसरे पर विश्वास कायम होता है। जिला प्रशासन गांव की समस्याओं को नजदीक से और जमीनी स्तर पर समझता है और उनका समाधान सुनिश्चित करता है।
DSC_8551


उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम में पूर्ण गंभीरता के साथ ग्रामीणों की शिकायतों और समस्याओं की सुनवाई करते हुए उनका समाधान सुनिश्चित करवाया। इस अवसर पर नहरी पानी, बिजली, पानी, अवैध कब्जा, परिवार पहचान पत्र में संशोधन, वृद्धावस्था व विधवा पेंशन, नशा, रोड की मरम्मत, पंचायत का रास्ता, नाली, बैंक लोन इत्यादि सहित कुल 30 शिकायतें और समस्याएं रखीं, जिनमें से ज्यादातर शिकायतों और समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन और विभागाध्यक्षों द्वारा उनकी हर समस्या का समाधान निर्धारित समयावधि में किया जाएगा। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में गांव खिल्लुका सहित आस-पास के अन्य गांवों के ग्रामीणों ने भी अपनी शिकायतें और समस्याएं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के समक्ष समाधान के लिए प्रस्तुत कीं।



गांव में नशा करने से संबंधित समस्या उजागर करने पर उपायुक्त ने युवक को दी शाबाशी :


उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने गांव के युवक द्वारा गांव में नशा करने से संबंधित समस्या उजागर करने पर युवक को शाबाशी दी। उन्होंने कहा कि नशा मनुष्य और समाज के लिए बेहद खतरनाक है, जिससे सभी को दूर रहना चाहिए और नशा करने वालों को इसका त्याग करना चाहिए। उन्होंने मानस राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन‑1933 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय तथा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा शुरू की गई मानस (राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन) अब पूरे देश में 24 घंटे 7 दिन टोल-फ्री 1933 नंबर पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यह पहल ड्रग्स तस्करी रोकने, नशे के आदी व्यक्तियों को परामर्श और पुनर्वास मार्गदर्शन उपलब्ध कराने, साथ ही गुमनामी में गुप्त सूचना देने की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।
nasha
 



एग्रीस्टैक योजना के तहत किसानों को मिलेगी डिजिटल पहचान : उपायुक्त


उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने किसानों से भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की पहल किसान रजिस्ट्री एग्रीस्टैक परियोजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान करते हुए किसान आईडी बनवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत किसानों का जनसांख्यिकीय विवरण, कृषि भूमि, जीपीएस निर्देशांक, और फसलों का विवरण डिजिटल रूप से संग्रहीत किया जाएगा। किसानों को 11 अंकों की यूनिक विशिष्ट किसान आईडी आवंटित की जाएगी। इसके तहत सभी गांवों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं और किसानों को विशिष्ट फार्मर आईडी प्रदान की जा रही है। यह डिजिटल पहचान किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में मदद करेगी।



नशाखोरी के प्रति पुलिस विभाग ने अपनाई हुई है जीरो टॉलरेंस नीति : पुलिस अधीक्षक

 

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि पुलिस प्रशासन सेवा-सुरक्षा-सहयोग की भावना से कार्य कर रहा है। नशाखोरी के प्रति पुलिस विभाग ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई हुई है। विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाकर अब तक जिले की अनेक ग्राम पंचायतों को नशामुक्त किया गया है, जिसमें गांवों के सरपंचों का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने आमजन विशेषकर युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे की लत से दूर रहे और अपनी ऊर्जा का प्रयोग देश-प्रदेश के विकास में करें। उन्होंने नागरिकों को साइबर क्राइम, मानस पोर्टल-1933, महिला अपराध, डायल 112, कोहरे में सावधानी पूर्वक वाहन चलाने तथा वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने सहित विभिन्न विषयों बारे जागरूक करते हुए कहा कि सभी देश के जिम्मेदार नागरिक बनें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें, साइबर सुरक्षा अपनाएं, नशा मुक्त जीवन जीएं और किसी भी आपात स्थिति में बिना देर किए डायल 112 पर संपर्क करें।



स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी :

 

रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी। अधिकारियों-कर्मचारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को उनका पूर्ण लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। विभागीय अधिकारियों ने मंच से भी अपनी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उनका फायदा उठाने की पूर्ण प्रक्रिया से अवगत करवाया।



गांव खिल्लुका की सरपंच वरीशा ने उपायुक्त को गांव की समस्याओं से करवाया अवगत :


रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में गांव खिल्लुका की सरपंच ने मांग पत्र के माध्यम से उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï को गांव में नए वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय का निर्माण करवाने, गांव में पशु अस्पताल का निर्माण करवाने, गांव खिल्लुका से मोहदमका तक सडक़ निर्माण, गांव की आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा राशन वितरण में अनियमितता, प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों के रिक्त पदों, गांव के कब्रिस्तान मं चार दीवारी बनवाने, गांव में बरात घर का निर्माण करवाने, नहरों पर नए पुल बनवाने, सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उपायुक्त ने सरपंच को जिला प्रशासन की ओर से सभी जायज मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

ये रहे मौजूद :


रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका, एसडीएम हथीन अप्रतिम सिंह, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

bbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbb