स्वदेशी विचारधारा से होगा राष्ट्रीय समृद्ध महेश गौड

Desh Rojana
On

उक्त विचार स्वदेशी जागरण मंच के विभाग सहसंयोजक महेश गौड ने  

IMG-20260122-WA0023
स्वदेशी संकल्प दौड़ में भाग लेते हुए विभाग सहसंयोजक महेश गौड एवं एनसीसी के विद्यार्थी

उक्त विचार स्वदेशी जागरण मंच के विभाग सहसंयोजक महेश गौड ने  स्वदेशी संकल्प दौड़ कार्यक्रमन में युवा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे। राजकीय महाविद्यालय होडल एन सी सी विंग एवं स्वदेशी जागरण मंच पलवल के संयुक्त तत्वाधान में स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया। संकल्प दौड़ कार्यक्रम का आयोजन भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त  श्री योगेश सौरोत एवं यशपाल सौरोत के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए एन सी सी टीम इंचार्ज गुंजन कालड़ा ने बताया कि स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन पूरे देश भर में किया जा  रहा है। इस संदर्भ में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं यूजीसी द्वारा भी देश के सभी शिक्षण संस्थानों को पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आज संकल्प दौड़ से पूर्व सभी एन सी सी के विद्यार्थियों को स्वदेशी की शपथ दिलाई गई , इस अवसर पर मंच के विभाग सहसंयोजक महेश गौड ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन को आत्मसात करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपने कर्मों से महान होता है स्वामी विवेकानंद ने अपनी अल्प आयु में पूरे देश को एक संदेश दिया।  इस अवसर पर देवेंद्र सौरोत, करतार सिंह, हरकेश सौरोत,रजनी  एवं राजकीय महाविद्यालय के एन सी सी केविद्यार्थी उपस्थित रहे।

Desh Rojana Hiring Ad

About The Author

NELOFER HASHMI Picture

नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्‍स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।

संबंधित समाचार

Desh Rojana Hiring Ad