सर्दी से बचाव के लिए छात्रों को भेंट किए जूते मौजे

मानव सेवा समिति की पलवल इकाई ने किया कार्यक्रम का आयोजन

Desh Rojana
On

मानव सेवा समिति पलवल में पिछले 16 वर्षों से जरूरतमंदों की सेवा सहायता करती आ रही है। समिति हर वर्ष स्कूलों में जर्सी वितरण, जूते वितरण जुराब वितरण, एवं जहां जो भी जरूरत होती है उसे जरूरत को पूरा करने की हर संभव कोशिश करती है।

 

पलवल । मानव सेवा समिति पलवल में पिछले 16 वर्षों से जरूरतमंदों की सेवा सहायता करती आ रही है। समिति हर वर्ष स्कूलों में जर्सी वितरण, जूते वितरण जुराब वितरण, एवं जहां जो भी जरूरत होती है उसे जरूरत को पूरा करने की हर संभव कोशिश करती है।

 इसी श्रृंखला में साल 2025 का सबसे पहले जूता वितरण कार्यक्रम 18 नवंबर को दुर्गापुर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर में आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को जूते वितरण किए गए।

स्कूल के स्टाफ द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया गया एवं संस्था द्वारा हर वर्ष किए जाने वाले कार्यों की सराहना की गई। मानव सेवा समिति की अध्यक्ष सीता वर्मा ने बताया कि समिति हर वर्ष कुछ स्कूलों में जर्सी एवं जूते वितरण के साथ-साथ जरूरतमंद बच्चियों की शादी में भी यथासंभव सहयोग करने का प्रयत्न समिति द्वारा हर वर्ष किया जाता है। अभी आगे भी जरूरतमंद बच्चों के लिए इसी तरह के कार्यक्रम और आयोजित किए जाएंगे।कार्यक्रम में मोनिका सिंगला, संगीता गर्ग, डॉक्टर सुरेंद्र भारद्वाज, जयश्री जिंदल, शुभलता शर्मा, राजेश अरोड़ा, यतिन कालड़ा उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार