पानीपत किसान भवन में धूमधाम से मनाई चौ. छोटू राम जयंती, किसान हित में काम करने वाले किसानों को किया सम्मानित

एडीसी डा. पंकज यादव व एसपी भूपेंद्र सिंह ने जयंती समारोह में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

Desh Rojana
On

पानीपत किसान भवन में रविवार को चौ. छोटू राम जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडीसीडा. पंकज यादव व एसपी

16 PNP 1P(1)
पानीपत किसान भवन में एडीसी डा. पंकज व एसपी भूपेंद्र सिंह का स्वागत करते सुरजभान रावल प्रधान व अन्य।

16 नवंबर(बिजेंद्र सिंह)। पानीपत किसान भवन में रविवार को चौ. छोटू राम जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडीसी डा. पंकज यादव व एसपी भूपेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता किसान भवन के प्रधान सुरजभान रावल ने की। कार्यक्रम में पहुंचने पर एडीसी डा. पकज यादव व एसपी भूपेंद्र सिंह का प्रधान सुरजभान रावल व अन्य पदाधिकारियों ने फूलमालाओं से स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।16 PNP 1P(1) कार्यक्रम का शुभारंभ चौ. छोटू राम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया गया। एडीसी डा. पंकज यादव ने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास का लेकर सजग है और सरकार ने किसानों के हित में अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई है। किसानों को ग्रामीण विकास से संंबंधित कार्यो में कभी कोई भी समस्या आये तो किसान कभी भी मेरे से आकर मिल सकते है। एसपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस से संबंधित कार्यो को लेकर किसानों को कभी  कोई भी परेशानी नहीं आने दी जायेगी। किसान भवन के प्रधान सुरजभान रावल ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि उनका दो वर्ष का कार्यकाल इसी 19 नवंबर को समाप्त हो रहा है और उन्होने अपने दो साल के कार्यकाल में किसानों के हक व अधिकारों की आवाज को हमेशा बुलंद करने का काम किया। किसानों की समस्याओं को लेकर अनेकों बार धरना प्रदर्शन किये गये। इस अवसर पर किसान भवन के उपप्रधान आजाद बैरागी, पूर्व प्रधान चूहड सिंह रावल व सुखबीर आट्टा, किसान नेता हरेंद्र राणा, प्रदीप जागलान, रिशीपाल रावल, सतनारायण बांगड, राजबीर मलिक सींक, उजाला सिंह, दयानन्द राठी, वेद भौक्कर, बलजीत देशवाल, सुरेंद्र मलिक व प्रेम आनन्द सहित सैकडों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

संबंधित समाचार