राष्ट्रीय एकता दिवस व राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में रेवाड़ी पुलिस का विभिन्न स्तर पर महा जागरूकता अभियान निरंतर जारी

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों पर चलने के लिए किया प्रेरित

Desh Rojana
On

जिला पुलिस की 11 टीमों ने ट्रैक सूट और सिविल ड्रेस में विभिन्न 13 शैक्षणिक संस्थानों में पहुंचकर करीब 5000 विद्यार्थियों और विद्यालय स्टाफ को राष्ट्र की एकताअखंडता और सद्भावना बनाए रखने का संकल्प दिलाया 
साथ ही लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों पर चलने के लिए किया प्रेरित 

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन 31 अक्टूबर को भारतवर्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 31 अक्टूबर को उनकी 150 वर्षगांठ के उपलक्ष में माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा ओ.पी. सिंह के आदेशानुसार तथा एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय एकता दिवस व राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में रेवाड़ी पुलिस द्वारा विभिन्न स्तर पर महा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 
वीरवार को डीएसपी ट्रैफिक श्री पवन कुमार सहित प्रबंधक थाना खोल, सदर रेवाड़ी, धारूहेड़ा, सेक्टर-6 धारूहेड़ा, कोसलीरामपुराकसौला, रोहड़ाई, महिला थाना, साइबर थाना व रेवाड़ी पुलिस की नशा मुक्त टीम द्वारा विवेकानंद सीनियर सेकंडरी स्कुल डहीनाश्री कृष्णा पब्लिक स्कुल हांसावास, आरबीएस मेमोरियल स्कुल जोनियावास, गोवर्मेंट स्कुल नाहड, एसबीएस जोविअल चाइल्ड सीनियर सेकंडरी स्कुल गुलाबी बाग रेवाड़ी, गोवर्मेंट सीनियर सेकंडरी स्कुल रेवाड़ी, डीएवी पब्लिक स्कुल रेवाड़ी, डीएन पब्लिक स्कुल बालावास, सूरज स्कुल सुठाना, विवेकानंद स्कुल धारूहेड़ा, गोवर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कुल माजरा श्योराज, वीआईपी स्कुल महेंद्रगढ़ रोड रेवाड़ी, बीपी स्कुल रोझुवास, गांव नांधाबलवाडी व मायण में विद्यार्थियों व आमजन से संवाद स्थापित किया गया और उन्हें राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गईजिसमें विद्यार्थियों और विद्यालय स्टाफ को राष्ट्र की एकताअखंडता और सद्भावना बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।

इस दौरान कम्युनिटी पुलिसिंग के तहतपुलिस टीमों ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया और उन्हें प्ले वीडियोकविताखेलनुक्कड़ नाटक आदि विभिन्न क्रियाकलापों जरिये मोबाइल के दुरुपयोगनशे से होने वाले दुष्परिणामों तथा साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्हें नशे के खिलाफ MANAS पोर्टल 1933 व साइबर अपराध पर राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना देने हेतु जागरूक किया गया।

इस दौरान बच्चों ने भी अपनी राय साझा की और मोबाइल उपयोगड्रग्स अवेयरनेस एवं साइबर सेफ्टी को लेकर खुलकर चर्चा की। कार्यक्रमों के अंत में विद्यार्थियों से सुरक्षाअनुशासन और एकता बनाए रखने की शपथ दिलवाई गई।

राष्ट्रीय एकता दिवस व राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में रेवाड़ी पुलिस द्वारा विभिन्न स्तर पर चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान पर एसपी रेवाड़ी श्री हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा विद्यार्थियों को यह प्रेरणा दी गई कि वे जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज में सुरक्षितजागरूक और एकजुट भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। विद्यार्थियों को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।  रेवाड़ी पुलिस द्वारा ऐसे जागरूकता एवं सामुदायिक कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि नागरिकों में अनुशासनसामाजिक जिम्मेदारी और नशा खिलाफ तथा साइबर जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके। छात्रों के साथ पुलिस की कार्यशैली तथा साइबर अपराध रोकने के लिए तथा नशा मुक्ति रोकने के लिए नुक्कड़ नाटककविताखेलों के माध्यम सेप्रैक्टिकल तोर पर समझाते हुए मार्गदर्शन किया।

- नुक्कड़ नाटक के जरिए नशा मुक्त रेवाड़ी का दिया संदेश।

इसी कड़ी में आज जिला पुलिस व रंगकर्मी सतीश मस्तान के निर्देशन में शाकुंतलम संगीत व नाट्य संस्था द्वारा गोवर्मेंट सीनियर सेकंडरी स्कुल रेवाड़ी में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव व साइबर अपराध बारे में जागरूक किया गया। कलाकारों ने "नशा मुक्त रेवाड़ी  थीम" पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए बताया कि नशा किस तरह युवाओं को बर्बाद कर रहा है और समाज के लिए कितना घातक होता जा रहा है। नशे में युवक अपने भविष्य के साथ-साथ अपने परिवार को भी बर्बाद कर रहे है। शाकुंतलम संगीत व नाट्य संस्था के कलाकार मानसी,आयशा,प्रिया,ख़ुशी,रागिनी,रिंका,सोनिया,राधिका,चंचलदीपक सैनी ने नाटक में भूमिका निभाई।

PM

संबंधित समाचार