''ऑपरेशन ट्रेक डाउन" तहत रेवाड़ी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

गौ तस्करी, बाइक चोरी तथा मारपीट करके जानलेवा हमला करने के 3 अलग-अलग मामलों में बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य सहित 6 वांछित आरोपी गिरफ्तार धने

Desh Rojana
On

हरियाणा प्रदेश के डीजीपी ओ.पी.सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे "ऑपरेशन ट्रैक डाउन" के तहत जिला रेवाड़ी पुलिस ने फरार अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के

हरियाणा प्रदेश के डीजीपी ओ.पी.सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे "ऑपरेशन ट्रैक डाउन" के तहत जिला रेवाड़ी पुलिस ने फरार अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है। 
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस ने इस ऑपरेशन तहत पूरी रूप रेखा तैयार की हुई है। डीजीपी महोदय के आदेशानुसार गोलीबारी व गंभीर धाराओं के तहत दर्ज मामलों में फरार और आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय अपराधियों पर "ऑपरेशन ट्रैक डाउन" के तहत नजर रखी जा रही है। 
इसी कड़ी में सीआईए रेवाड़ी, थाना रोहड़ाई तथा जाटूसाना पुलिस की टीमों ने गौ तस्करी, बाइक चोरी तथा मारपीट करके जानलेवा हमला करने के 3 अलग--अलग मामलों में बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य सहित 6 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सीआईए रेवाड़ी प्रभारी निरीक्षक सुमेर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने थाना शहर में दर्ज अभियोग संख्या 329/2025 बाइक चोरी के मामले में चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य सलीम निवासी गांव सिंध जिला नूंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी सलीम(3)
पूछताछ में आरोपी ने थाना माडल टाउन व शहर रेवाड़ी से करीब 30 बाइक चोरी करना स्वीकार किया है। इसके अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल से भी काफी संख्या में बाइक चोरी करना स्वीकार किया है। फरीदाबाद, पलवल व पटौदी के बाइक चोरी के कई मामलों में माननीय अदालत ने उसे पीओ घोषित किया हुआ है।दूसरे मामले में रोहड़ाई थाना प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर ने बताया कि उनकी टीम ने गौ तस्करी के संबंध में दर्ज अभियोग संख्या 120/25 में तस्कर इलयास निवासी लहरवाडी जिला नूह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस द्वारा गत 19 सितम्बर को पाल्हावास से सुमोकतोपुरी कच्चे रस्ते पर खराब हालत में खडी एक पिकप गाडी में 4 गाए व 2 बछडे अज्ञात आरोपियों द्वारा निर्दयता से भरने व घायल करने बारे दर्ज किया गया था। 
तीसरे मामले में जाटूसाना थाना प्रभारी निरीक्षक भगवत प्रसाद ने बताया कि उनकी टीम ने गत 26 अक्टूबर को गांव लाला में दो गुटों में आपसी जमीनी झगड़े में एक परिवार पर लाठी डण्डो से मारपीट करके जानलेवा हमला करने के मामले में संलिप्त चार वांछित आरोपी रविन्द्र कुमार उर्फ सोनू, नितिन निवासी गांव जेतपुर जिला झज्जर, नीरज निवासी गांव तुम्बाहेडी जिला झज्जर, नवनीत निवासी धारोली जिला झज्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इससे पूर्व शिकायतकर्ता जगबीर की शिकायत पर दर्ज अभियोग संख्या 114/2025 थाना जाटूसाना के इस मामले में चार आरोपी विशाल, धीरपाल, संदीप व राजपाल पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। 
"ऑपरेशन ट्रैक डाउन" अभियान के तहत रेवाड़ी पुलिस द्वारा अपराधियों पर निरंतर जारी सख्ती पर एसपी रेवाड़ी श्री हेमेंद्र कुमार मीणा, आईपीएस ने कड़े एवं स्पष्ट शब्दों में अपराधियों को चेताया और कहा कि अब रेवाड़ी पुलिस से बचना आसान नहीं, रेवाड़ी पुलिस उन्हें सबक सिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। अभी संगीन मामलों के कई बदमाश रेवाड़ी पुलिस की रडार पर है जिनको चिन्हित कर लिया गया है जो जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान से अपराध अंकुश पर सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं तथा अपराध में कमी आई है। यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

 

संबंधित समाचार