नाके लगाकर बाहरी क्षेत्र के धान की आवक की दिन-रात की जा रही है निगरानी
चांदहट पुलिस थाना द्वारा 10 ट्रक तथा होडल थाना द्वारा धान से भरे 200 ट्रकों की जांच की
जिला एवं खाद्य आपूर्ति नियंत्रक जैनव खातून ने बताया कि जिला उपायुक्त पलवल के आदेशानुसार प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा जिला पलवल में 6 नाके लगाए गए हैं, जहां पुलिस के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नाकों पर उत्तर प्रदेश राज्य से आने वाले धान की ट्राली व भारी वाहनों की जांच की जा रही है।
जिला एवं खाद्य आपूर्ति नियंत्रक जैनव खातून ने बताया कि जिला उपायुक्त पलवल के आदेशानुसार प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा जिला पलवल में 6 नाके लगाए गए हैं, जहां पुलिस के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नाकों पर उत्तर प्रदेश राज्य से आने वाले धान की ट्राली व भारी वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार व रविवार को चांदहट थाना द्वारा धान से भरे 10 ट्रक व होडल थाना द्वारा धान से भरे 200 ट्रकों की जांच की गई। उन्होंने कहा कि आगे भी जिला प्रशासन द्वारा रोजाना दिन व रात्रि में नाके लगाए जाएंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा पर धान की होने वाली कालाबाजारी को रोकने के लिए जांच निरंतर की जा रही है तथा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिला के बाहरी क्षेत्रों में विभिन्न 6 नाके स्थापित कर कर्मियों को किया नियुक्त :
जिला एवं खाद्य आपूर्ति नियंत्रक जैनव खातून ने बताया कि उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला में पड़ोसी राज्यों से आने वाले धान की आवक को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। इसके लिए जिला के बाहरी क्षेत्रों जोकि अन्य प्रदेश की सीमा के साथ लगते हैं, में नाकों पर दिन में सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तथा रात में 08 बजे से सुबह 8 बजे तक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। माला सिंह फार्म चांदहट नाके पर दिन की शिफ्ट में मार्केट कमेटी पलवल के सचिव नवदीप सिंह तथा रात्रि शिफ्ट में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक महेश, नाका हसनपुर मोड भिडूकी पर दिन की शिफ्ट में सब इंस्पेक्टर फूड एंड सप्लाई दिनेश तथा रात्रि शिफ्ट में सब इंस्पेक्टर विकास चौहान, नाका करमन बॉर्डर होडल पर मार्किट कमेटी होडल के लैब अटेंडेंट अनूप को दिन शिफ्ट में और रात्रि की शिफ्ट में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के फूड इंस्पेक्टर संतोष को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नाका चांदहट पर डे शिफ्ट में फूड एंड सप्लाई विभाग के निरीक्षण राजीव को तथा नाइट शिफ्ट में फूड एंड सप्लाई विभाग के उप निरीक्षण रूपचंद, नाका माहौली हसनपुर पर डे शिफ्ट में मार्केट कमेटी हसनपुर के एसएमसी नरबीर सिंह और नाइट शिफ्ट में एएसएमसी संदीप, नाका गढी पट्टी होडल पर डे शिफ्ट में मार्किट कमेटी होडल के ऑपरेटर मोहित तथा नाइट शिफ्ट में डीएफएससी पलवल के सब इंस्पेक्टर श्याम सुंदर को नियुक्त किया गया है।



