सीलिंग के बाद भी टैक्स जमा न करने पर की जाएगी नीलामी की प्रकिया -सलोनी शर्मा एडिशनल कमिश्नर

सील की गई सभी प्रॉपर्टी को लेकर निगम सख्त

Desh Rojana
On

नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक लगभग 1743 (यूनिट) सभी बकायाधारक, जिनकी संपत्तियां सील किए जाने के बावजूद प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है, उनके खिलाफ अब प्रॉपर्टी नीलामी की कार्रवाई की जाएगी।

फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारकों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है। नगर निगम आयुक्त श्री धीरेंद्र खड़गटा (कमिश्नर) के दिशा-निर्देशों पर निगम प्रशासन अब उन बकायाधारकों पर बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है, जो प्रॉपर्टी  सील होने के बाद भी टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं।

IAS-Saloni-Sharma-Additiona


इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक लगभग 1743 (यूनिट) सभी बकायाधारक, जिनकी संपत्तियां सील किए जाने के बावजूद प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है, उनके खिलाफ अब प्रॉपर्टी नीलामी की कार्रवाई की जाएगी।इसके लिए निगम द्वारा आवश्यक प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
एडिशनल कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई नगर निगम की आय बढ़ाने एवं कर व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की जा रही है। उन्होंने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारकों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया टैक्स जमा कर दें, अन्यथा नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Desh Rojana Hiring Ad

About The Author

NELOFER HASHMI Picture

नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्‍स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।

संबंधित समाचार

Desh Rojana Hiring Ad