दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में विस्फोटक बेचने का आरोपी पिनगवां (नूंह) निवासी दिनेश उर्फ डब्बू को NIA ने उठाया, मचा हड़कंप,
दिल्ली के लाल किला विस्फोट जांच में एनआईए ने नूँह जिला के कस्बा पिनगवां निवासी दिनेश उर्फ डब्बू सिंगला को हिरासत में लिया। डब्बू पर डॉ. मुजम्मिल को अमोनियम नाइट्रेट सप्लाई करने का आरोप है
दिल्ली के लाल किला विस्फोट जांच में एनआईए ने नूँह जिला के कस्बा पिनगवां निवासी दिनेश उर्फ डब्बू सिंगला को हिरासत में लिया। डब्बू पर डॉ. मुजम्मिल को अमोनियम नाइट्रेट सप्लाई करने का आरोप है
दिल्ली के लाल किला विस्फोट जांच में एनआईए ने नूँह जिला के कस्बा पिनगवां निवासी दिनेश उर्फ डब्बू सिंगला को हिरासत में लिया। डब्बू पर डॉ. मुजम्मिल को अमोनियम नाइट्रेट सप्लाई करने का आरोप है। इस गिरफ्तारी से इलाके में दहशत का माहौल है। इस बम धमाके के तार दिल्ली, फरीदाबाद और मेवात से जुड़ गए हैं। पुलिस के अलावा, एनआईए की टीम इस मामले की जांच कर रही है।दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट की जांच को तेज करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम देर रात नूँह (मेवात) के कस्बा पिनगवां पहुंची है। फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल को विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने के आरोप में जांच एजेंसी ने पिनगवां शहर के एक खाद-बीज विक्रेता दिनेश कुमार सिंगला उर्फ डब्बू को हिरासत में ले लिया है। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, जबकि खाद और उर्वरक विक्रेताओं में दहशत का माहौल है।
सूत्रों के अनुसार, दिनेश उर्फ़ डब्बू सिंगला कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से जुडा हुआ है। आरोप है कि अधिक मुनाफे की लालच में उसने अमोनियम नाइट्रेट की सप्लाई की है, जो विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाली प्रमुख सामग्री है।
दिनेश उर्फ़ डब्बू सिंगला का मूल गांव पिनगवां के ही नजदीक शिकारवा गांव है और करीब 30 साल से वह पिनगवां क़स्बा में रह रहा है। इस घटना के बाद परिवार दहशत में है और मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए हुए है और कुछ भी बोलने से कतरा रहा है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है, जबकि एनआईए की टीम की ओर से पूरी रात जिले में छापेमारी की खबर है. इसके अलावा, खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं. जिले में संचालित एनजीओ के माध्यम से चल रही संस्थाओं की भी जांच शुरू कर दी गई है।
मेवात में मचा हड़कंप
मेवात में खाद, बीज और फर्टिलाइजर विक्रेताओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि एनआईए टीम सभी संदिग्ध सप्लायर्स की पड़ताल कर रही है. जांच आगे बढ़ने पर और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है. गौरतलब है कि फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजम्मिल को 3 हजार किलो विस्फोक के साथ गिरफ्तार किया गया है और बताया जा रहा है कि उसने नूंह से यह विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट खरीदा था।
फिलहाल पुलिस आरोपी डब्बू सिंगला से मामले को लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है वही मेवात के सिंगार गांव के रहने वाले इश्तियाक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि दिल्ली के लाल किला के पास हुए आतंकी विस्फोट में 10 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 26 लोग घायल हुए। सभी घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।



