विधायक ने शिक्षा मंत्री से मिलकर पोलोटेक्निक कॉलेज में मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी कोर्स डिप्लोमा में दाखिले की मांग की

गरीब छात्रों को होगा सीधा लाभ I

Desh Rojana
On

स्थानीय विधायक मोहम्मद ईसराईल चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से भेंट की। विधायक ने राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज उटावड में मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स में इसी सत्र से दाखिले दिलाने की मांग की।  विधायक  की मांग पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ढांडा ने विभाग के महानिदेशक से सम्बन्धित फाइल मंगाई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस विषय में आदेश जारी कर दिए जाएंगें। सम्बन्धित राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज में इसी सत्र से डिप्लोमा कोर्स के दाखिले कराने की व्यवस्था की जाएगी।  विधायक ने पोलोटेक्निक कॉलेज को अपग्रेड कर  इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने की मांग की। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि इस विषय में उच्च अधिकारियों से बात करके उचित निर्णय लिया जाएगा।  विधायक ने पोलोटेक्निक कॉलेज उटावड में बी टेक एवं एम टेक  की डिग्रियां शुरू कराने की मांग की है। विधायक ने कहा कि इससे गरीब छात्रों को सीधा लाभ होगा।
 
 
 
IMG-20250930-WA0533
हथीन विधायक मोहम्मद ईसराईल चौधरी शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से भेंट करते हुए
Views: 1

संबंधित समाचार