सीआईए एवीटी हथीन ने अंतर्राज्य चोर गिरोह के दो सदस्यों से दस बाइक बरामद की

हथीन

Desh Rojana
On

सीआईए (एवीटी) हथीन प्रभारी दीपक गुलिया टीम ने अंतर्राज्य बाइक चोर गिरोह का खुलासा 

सीआईए (एवीटी) हथीन प्रभारी  दीपक गुलिया टीम ने अंतर्राज्य बाइक  चोर गिरोह  का खुलासा कर के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों से चोरी की दस बाइकें बरामद की हैं। आरोपियों से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तथा हरियाणा के विभिन्न स्थानों से चोरी की हुई 10 बाइकों  बरामद  किया गया है । पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
  एविटी स्टाफ ने विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सहसन थाना जुरेहडा जिला भरतपुर राजस्थान के रहने वाले आसिक  तथा युनुस को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों से बरामद की गई बाइक स्प्लेंडर दो जनवरी को जयन्ती मोड से चोरी की गई थी । इस संबंध में खिल्लुका गांव कि रहने वाली शाहबी की शिकायत पर मामला दर्ज था।

vacancy

Desh Rojana Hiring Ad
BIKE
आरोपियों से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तथा हरियाणा से चोरी की हुई 9 अन्य बाइक  भी बरामद की गई हैं।  दोनों आरोपियों से की गई गहन पूछताछ के आधार पर आरोपियों से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तथा हरियाणा से चोरी की हुई 9 अन्य बाइक  भी बरामद की गई हैं, जिन्हें अलग-अलग स्थान से चोरी किया गया था जिन में से तीन बाइकों  के इंजन चेसिस नंबर तक भी मिटाए हुए थे। एविटी प्रभारी दीपक गुलिया ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

Desh Rojana Hiring Ad

About The Author

NELOFER HASHMI Picture

नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्‍स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।

संबंधित समाचार

Desh Rojana Hiring Ad