राष्ट्रीय पर्व पर सम्मान मिलना गर्व एवं गौरव के पल : विष्णु गौड़

Desh Rojana
On

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शिक्षा, समाज सेवा तथा प्रशासनिक सहयोग में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिडूकी में कार्यरत हिंदी प्रवक्ता विष्णु गौड़ को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।


होडल: राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शिक्षा, समाज सेवा तथा प्रशासनिक सहयोग में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिडूकी में कार्यरत हिंदी प्रवक्ता विष्णु गौड़ को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तथा सांसद फरीदाबाद कृष्णपाल गुर्जर द्वारा जिला उपायुक्त पलवल डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में प्रदान किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

nelofer hashmi
गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंदी प्रवक्ता विष्णु गौड़ को सम्मानित करते केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा उनके साथ हैं पलवल के जिला उपयुक्त डॉक्टर हरीश वशिष्ठ और पलवल के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला।

प्रशस्ति-पत्र पत्र प्राप्त करने के बाद प्रवक्ता विष्णु गौड़ ने कहा कि मां सरस्वती की साधना तथा समाज सेवा से संकल्प की सिद्धि होती है। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि मेरे शैक्षणिक तथा सामाजिक कार्यों को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया  गया।उन्होंने इस सम्मान को बरसाना में विराजमान लाडली श्री जी सरकार को समर्पित किया तथा अपने मां-बाप और परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने समय-समय पर उन्हें इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

गौरतलब है कि विष्णु गौड़ पिछले 28 वर्षों से लगातार समाज सेवा के प्रकल्पों से जुड़े हुए हैं तथा क्षेत्र के जाने-माने मंच संचालक है। वो भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला सचिव, भगवान परशुराम सेवा समिति के महासचिव तथा श्री जी सेवा समिति संयोजक के रूप में विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विष्णु गौड़ ने जिला प्रशासन तथा शिक्षा विभाग के अपने सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रशस्ति- पत्र के लिए अनुशंसा की।
वहीं, गौड़ को प्रशस्ति-पत्र पत्र मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी पलवल मामराज रावत, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी होडल जगत सिंह, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत, सह जिला संगठन आयुक्त गाइड्स शारदा पाराशर, प्रधानाचार्य भिडूकी नरेंद्र सिंह ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विष्णु गौड़ को सम्मान मिलना शिक्षा जगत के लिए गौरव की अनुभूति है।

Desh Rojana Hiring Ad

About The Author

NELOFER HASHMI Picture

नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्‍स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।

संबंधित समाचार

Desh Rojana Hiring Ad