पीएम मोदी ने श्रमिकों के कल्याण व गांवों के समग्र विकास के लिये शुरू की विकसित भारत जी राम जी योजना-मंत्री महीपाल ढांडा
-मनरेगा की खामियों को दूर कर श्रमिकों को न्याय दिलाने का काम कर रही है मोदी सरकार
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विकसित भारत जी राम जी योजना
पानीपत : मंत्री महीपाल ढांडा ने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विकसित भारत जी राम जी योजना को लेकर विपक्षी पार्टियां जानबूझकर दुष्प्रचार फैला रही हैं, जबकि यह योजना देश के करोड़ों ग्रामीण श्रमिकों, किसानों और मेहनतकश परिवारों के हित में लाई गई है।
vacancy

उन्होंने 2013 की कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यूपीए शासनकाल में मनरेगा में फर्जी लाभार्थियों की भरमार थी और केवल धन की हेराफेरी के उद्देश्य से लाभार्थी सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई। उन्होंने बताया कि नए प्रावधानों के तहत रोजगार गारंटी को 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है, जिससे ग्रामीण श्रमिकों की मजदूरी और रोजगार सुरक्षा को बड़ा बढ़ावा मिला है। इससे पूरे देश में एक ग्रामीण अकुशल श्रमिक की वार्षिक आय में औसतन 7 हजार रुपये से अधिक की बढ़ोतरी होगी।
इस योजना में भ्रष्टाचार रोकने के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण, डिजिटल उपस्थिति, सीधे खाते में भुगतान, जियो-टैगिंग और सैटेलाइट इमेजरी जैसे कड़े प्रावधान किए गए हैं। इस अवसर पर महिला प्रदेश मंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, संजय त्यागी व कृष्ण आर्य आदि मौजूद रहे।

About The Author
नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।



