बिहार चुनाव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कद है बढ़ाया : स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव
कोसली मार्केट कमेटी के चेयरमैन महेश यादव व वाइस चेयरमैन दिनेश गोयल ने संभाला पदभार l हरियाणा में ईमानदारी से काम कर रही है ट्रिपल इंजन की सरकार : विधायक अनिल
बिहार की ऐतिहासिक रिकॉर्ड जीत ने यह साबित कर दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर देश को पूरा भरोसा है। इस जीत से भारत की राजनीति में
बिहार की ऐतिहासिक रिकॉर्ड जीत ने यह साबित कर दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर देश को पूरा भरोसा है। इस जीत से भारत की राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कद और बढ़ा है। हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनवाने में दक्षिण हरियाणा व कोसली विधानसभा क्षेत्र की जनता का भरपूर योगदान रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने किसान भवन परिसर में आयोजित हुई जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। 

कोसली व भाकली का आभार व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि यह इलाका केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह ताकत देता है। शुरु से ही कोसली क्षेत्र ने राव इंद्रजीत सिंह का मजबूती से साथ दिया। उन्होंने कहा कि अटेली के चुनाव में भी उनको कोसली का साथ मिला तथा यहां विधायक अनिल यादव को भारी मतों से जीत दिलवाई, जिसके लिए वह यहां की जनता का आभार व्यक्त करती हैं।
नवनियुक्त मार्केट कमेटी चेयरमैन महेश यादव एवं वाइस चेयरमैन दिनेश गोयल के पदभार संभालने के उपलक्ष्य में आयोजित हुए इस समारोह में मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र में सब हेल्थ सेंटर, पीएचसी, सीएचसी व बीएचयू की स्थापना के लिए 57 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। भविष्य में चिकित्सा सुविधाओं को और भी विस्तार दिया जाएगा।
जनसभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक अनिल यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की स्पष्ट और ईमानदार कार्यशैली को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव आगे बढ़ा रही हैं। हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में जनकल्याण की भावना से काम कर रही है। किसान भवन में मंत्री आरती सिंह राव, विधायक अनिल यादव व भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली के सान्निध्य में महेश यादव व दिनेश गोयल ने अपना पदभार ग्रहण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताई कि दोनों पदाधिकारी कोसली क्षेत्र के किसानों की भलाई के लिए काम करेंगे। सभा में मुकेश जाहिदपुर ने कोसली हलका में आईएमटी तथा रेवाड़ी में एम्स लाने के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह तथा स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का आभार जताया।
इस अवसर पर पंचायत समिति, पार्टी पदाधिकारी व मौजिज नागरिकों ने हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री का फूल मालाओं व पगड़ी भेंट कर उनका जोरदार अभिनंदन किया। विधायक अनिल यादव को भी सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाई गई।
समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता वीर कुमार यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मा. हुकमचंद, चेयरमैन दुष्यंत सिंह, चेयरमैन कर्णपाल, हिमांशु पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष बलजीत सिंह, कपिल चेयरमैन, जगफूल यादव, उदयभान डागर, जिला पार्षद जीवन हितैषी, शारदा यादव, भूपेंद्र सिंह, प्रवीन कुमार, हरीश दायमा, अनूप यादव, धीरज यादव, बार एसोसिएशन के प्रधान जयकिशन ढिल्लो, मंडी प्रधान अजय सिंगला, विक्रम सिंह इत्यादि मौजूद रहे।



