हरियाणा के प्रत्येक जिले में प्राथमिकता केआधार पर पैरा स्पोर्ट्स टीमों का गठन किया जाएगा : आरती राव
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
मंगलवार को पैरा स्पोर्ट्स को हरियाणा में नई ऊर्जा, नई गति और नई दिशा देने के उद्देश्य से पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा की एक अहम बैठक रेवाड़ी में हुई, जिसकी अध्यक्षता उक्त एसोसिएशन की अध्यक्ष एवं हरियाणा सरकार की
मंगलवार को पैरा स्पोर्ट्स को हरियाणा में नई ऊर्जा, नई गति और नई दिशा देने के उद्देश्य से पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा की एक अहम बैठक रेवाड़ी में हुई, जिसकी अध्यक्षता उक्त एसोसिएशन की अध्यक्ष एवं हरियाणा सरकार की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने की।
.jpeg)
इस बैठक में आगामी राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय पैरा स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं की तैयारियों को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार दिव्यांग खिलाड़ियों को खेलों में सर्वोत्तम अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य के प्रत्येक जिले में पैरा स्पोर्ट्स टीमों का गठन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, ताकि प्रतिभाशाली दिव्यांग खिलाड़ी पहचान में आएं और उन्हें प्रशिक्षण व मंच उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि पैरा स्पोर्ट्स हरियाणा की नई पहचान बनेंगे और खिलाड़ियों को आवश्यक खेल सुविधाओं, प्रशिक्षण, उपकरण और प्रतियोगिता अवसरों को और अधिक बढ़ाया जाएगा।
इस बैठक में आगामी राज्य स्तरीय पैरा स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं की रूपरेखा पर गहन चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिताओं की तारीख और स्थान का औपचारिक ऐलान शीघ्र किया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं पर भी विमर्श किया गया। बैठक में विशेष रूप से हैदराबाद में संपन्न हुई राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप, राष्ट्रीय छठी जोनल पैरा शूटिंग प्रतियोगिता, छठी नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप, जो दिसंबर 2025 में करणी सिंह शूटिंग रेंज नई दिल्ली में आयोजित होने जा रही है, के विषय पर भी चर्चा हुई।
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में हरियाणा के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें, इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और प्रभावी तथा तकनीकी रूप से मजबूत बनाया जाएगा। बैठक में एसोसिएशन से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे, जिनमें राव राघवेंद्र, सह सचिव सचिन मलिक, महासचिव ज्योति छाबड़ा, पवन कुमार अधाना, एथलेटिक वरिष्ठ कोच धर्मेंद्र सिंह, अनिल यादव तथा फाउंडर सदस्य धर्मेंद्र सिंधवानी शामिल हैं। इनके साथ ही पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के फाउंडर गिरिराज सिंह भी बैठक में मौजूद रहे। मंत्री अध्यक्ष आरती राव ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को आगामी राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कार्यक्रमों को सफल, सुव्यवस्थित और भव्य बनाने के लिए टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पैरा स्पोर्ट्स खिलाड़ियों को हर संभव मदद, समर्थन और संसाधन उपलब्ध कराना हरियाणा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है तथा हरियाणा को पैरा स्पोर्ट्स के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जाएगा।



