मेजर पैट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार डंपर ने एक स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, महिला की मौत डंपर चालक डंपर को छोड़ कर मौके से फरार

सुबह छः बजे से रात आठ बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की एक बार फिर उठी मांग l

Desh Rojana
On

 लाडवा इंद्री मार्ग पर मेजर पैट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार डंपर ने एक स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला को टक्कर मार कर बुरी तरह कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

इंद्री मार्ग पर मेजर पैट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार डंपर ने एक स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला को टक्कर मार कर बुरी तरह कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की पहचान रणजीत कौर 70 वर्ष निवासी निवारसी के रूप में हुई है। डंपर चालक डंपर को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में मृतका महिला रणजीत कौर के पति नरेन्द्र सिंह ने बताया कि वह सुबह लगभग साढ़े दस बजे अपनी स्कूटी पर सवार होकर पत्नी के साथ गुरुद्वारे मत्था टेकने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे दोनों मेजर पैट्रोल पंप के पास पहुंचे तो डंपर चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वे स्कूटी सहित नीचे गिर गए और डंपर ने उसकी पत्नी को बुरी तरह कुचल दिया जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।IMG-20251113-WA0162
  
 
सुबह छः बजे से रात आठ बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग : समाजसेवी सुरेश अरोड़ा, उपेन्द्र सिंह, अरविंद सिंह, एडवोकेट राजेश शर्मा, अनिल शर्मा मेहरा, संजय कुमार आदि ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि लाडवा में बाईपास की सबसे लंबी व पुरानी मांग है। बाईपास न होने की वजह से शहर में हर रोज न केवल जाम लगा रहता है बल्कि हादसे भी होते रहते हैं। इन हादसों में कई लोगों के घरों के चिराग बुझ चुके हैं और कई हादसों में घायल हो गए हैं। उन्होंने लाडवा के विधायक व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से जल्द से जल्द बाईपास का काम करवाने की मांग की। महिला के कुचले जाने पर परिजनों को सांत्वना देते राहगीर व जांच करती पुलिस।
 

संबंधित समाचार