दिल्ली में शुरू हुई अटल कैंटीन योजना: सिर्फ 5 रुपये में मिलेगा पौष्टिक भोजन

100 स्थानों पर खुलीं कैंटीन, झुग्गी और मजदूर इलाकों में रहेगा खास फोकस, गरीब और जरूरतमंदों को सस्ता और भरपेट खाना

Desh Rojana
On

दिल्ली में अटल कैंटीन योजना शुरू हुई, 100 कैंटीन खोली गईं, जहाँ ₹5 में पौष्टिक खाना मिल रहा है। झुग्गी-झोपड़ी और मज़दूर इलाकों पर खास ध्यान दिया गया है, ताकि गरीब और ज़रूरतमंद लोगों को सस्ता और पेट भरने वाला खाना मिल सके।

दिल्ली सरकार ने आज से अटल कैंटीन योजना (Atal Canteen Scheme) की शुरुआत कर दी है, जिसका उद्देश्य शहर के गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत दिल्ली में कुल 100 जगहों पर कैंटीन खोली जा रही हैं, जहां लोग सिर्फ 5 रुपये में भरपेट और हेल्दी खाना खा सकेंगे। n6

अटल कैंटीन योजना में विशेष ध्यान झुग्गी बस्तियों, मजदूर इलाकों और ऐसे क्षेत्रों पर रखा गया है, जहां लोग आर्थिक तंगी के कारण नियमित और पौष्टिक भोजन नहीं ले पाते। सरकार का कहना है कि इस पहल से न केवल लोगों को सस्ता खाना मिलेगा, बल्कि उनका स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। कैंटीन में चावल, दाल, सब्ज़ी और रोटियां जैसी पोषक तत्वों से भरपूर डिशेज़ परोसी जाएंगी।

दिल्ली के स्वास्थ्य और खाद्य विभाग ने बताया कि सभी कैंटीन में गुणवत्ता और स्वच्छता का खास ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही, कैंटीन का संचालन स्थानीय लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से किया जाएगा, जिससे योजना का सामाजिक और आर्थिक लाभ भी बढ़े।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर कहा, "अटल कैंटीन योजना का मकसद हर दिल्लीवासी को सस्ता, पौष्टिक और भरपेट भोजन उपलब्ध कराना है। हम चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।"

इस योजना के जरिए दिल्ली सरकार ने गरीब और वंचित वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य और पोषण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

संबंधित समाचार