जनसुराज का आरोप, 14 हजार करोड़ रुपये में NDA ने खरीदी सरकार !

जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने एनडीए की जीत को 'खरीदा हुआ बहुमत' बताते हुए बड़ा आरोप लगाया.

Desh Rojana
On

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली भारी हार के बाद जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने एनडीए की जीत को 'खरीदा हुआ बहुमत' बताते हुए बड़ा आरोप लगाया.  उन्होंने दावा किया कि 40,000 करोड़ रुपये खर्च कर वोट खरीदे गए और विश्व बैंक की परियोजना राशि का भी गलत इस्तेमाल हुआ. 

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली भारी हार के बाद जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने एनडीए की जीत को 'खरीदा हुआ बहुमत' बताते हुए बड़ा आरोप लगाया.  उन्होंने दावा किया कि 40,000 करोड़ रुपये खर्च कर वोट खरीदे गए और विश्व बैंक की परियोजना राशि का भी गलत इस्तेमाल हुआ.

jan-suraaj-prezjpg_1763219323880

उदय सिंह ने साफ कहा कि जनसुराज विधानसभा में न सही, लेकिन सड़क पर एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाता रहेगा. बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली पार्टी जनसुराज ने हार को स्वीकार कर लिया है. इस चुनाव में पार्टी का खाता तक नहीं खुला है. जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने एनडीए की प्रचंड जीत पर तंज कसते हुए बधाई दी. उन्होंने कहा इस बहुमत पर तब ज्यादा खुशी  होती अगर ये सरकार के कामों पर मिलता लेकिन ये खरीदी गई बहुमत है.

संबंधित समाचार