पश्चिम बंगाल में SIR का असर ,बांग्लादेशी डरकर अपने देश लौटने लगे |
पश्चिम बंगाल के स्वरूपनगर के हकीमपुर चेकपोस्ट पर पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में लोग बांग्लादेश वापस जाते दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि कुछ राज्यों में नागरिकता से जुड़ी जांच-पड़ताल शुरू होने की अफ़वाह फैल गई है,
कुछ राज्यों में नागरिकता से जुड़ी जांच-पड़ताल शुरू होने की अफ़वाह फैल गई है, जिससे भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी डरकर अपने देश लौटने लगे हैं।
पश्चिम बंगाल के स्वरूपनगर के हकीमपुर चेकपोस्ट पर पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में लोग बांग्लादेश वापस जाते दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि कुछ राज्यों में नागरिकता से जुड़ी जांच-पड़ताल शुरू होने की अफ़वाह फैल गई है, जिससे भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी डरकर अपने देश लौटने लगे हैं। सोमवार को तो भीड़ अचानक और बढ़ गई। चेकपोस्ट पर सैकड़ों लोग भारी-भरकम सामान लेकर अस्थायी शेड के नीचे खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखाई दिए। ये लोग सतखीरा और खुलना जिलों की ओर वापस जाने की कोशिश कर रहे थे। भीड़ में कई परिवार ऐसे भी थे जो रातभर यात्रा कर यहाँ पहुँचे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, सीमा पर रोज़ाना लौटने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। कई लोग जल्दबाज़ी में अपना सामान भी बेचकर लौटने की कोशिश कर रहे हैं। इस अचानक बढ़ी आवाजाही से सुरक्षा एजेंसियाँ भी अलर्ट पर हैं।



