टूटी सड़कों की शिकायतों पर जीएमडीए नगर निगम गंभीर नहीं
- आंकड़े गवाह, जीएमडीए ने 783 में से 163, नगर निगम गुरुग्राम ने 910 में से 219 शिकायतें ही निपटाई -- प्रधान सलाहकार (शहरी विकास) डीएस ढेसी की समीक्षा में हुआ खुलासा
सरकार ने टूटी सड़कों के लिए "म्हारी सड़क" एप लांच कर टूटी सड़कों से निजात की पहल की, लेकिन गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण
सरकार ने टूटी सड़कों के लिए "म्हारी सड़क" एप लांच कर टूटी सड़कों से निजात की पहल की, लेकिन गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और नगर निगम गुरुग्राम इससे कोई इत्तेफाक नहीं रखते। इसकी गवाही एप पर मिली शिकायतों के आंकड़े दे रहे हैं। हरियाणा सरकार के शहरी विकास विभाग के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने गुरुवार को जब गुरुग्राम में विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे, तब उनके सामने ये आंकड़े प्रस्तुत किए गए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जीएमडीए ने एप पर प्राप्त 783 में से 163 शिकायतों का समाधान किया है, जबकि 617 प्रक्रियाधीन हैं। नगर निगम गुरुग्राम ने 910 में से 219 शिकायतों का निस्तारण किया है और 613 पर कार्य जारी है। पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) ने 155 में से 126 शिकायतें निपटाई हैं।
ढेसी ने स्पष्ट किया कि म्हारी सड़क एप के माध्यम से प्राप्त सड़क मरम्मत शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने शिकायतकर्ताओं को समयबद्ध एवं संतोषजनक जवाब देने तथा मौके पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐप को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा स्वयं मॉनिटर किया जा रहा है।
vacancy

प्रधान सलाहकार ने सभी विभागों को शिकायत निस्तारण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही वर्ष 2026–27 के सड़क मरम्मत कार्यक्रम के तहत अनुमानों को अंतिम रूप देकर टेंडर आमंत्रित करने एवं कार्यों को समय पर पूरा करने को कहा।
वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों की समीक्षा
बैठक में गुरुग्राम में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए
सीएक्यूएम के निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। सड़क किनारे धूल एवं सिल्ट को वायु गुणवत्ता खराब होने का प्रमुख कारण बताया गया। नगर निगमों द्वारा जानकारी दी गई कि शहर स्तरीय कार्ययोजना सीएक्यूएम को प्रस्तुत कर दी गई है। अंतरिम उपायों के तहत मास्टर सेक्टर सड़कों पर मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों की तैनाती, निर्माण एवं विध्वंस (सी एंड डी) कचरे की सफाई तथा धूल नियंत्रण हेतु पानी का छिड़काव किया जा रहा है। जीएमडीए के सीईओ ने बताया कि संवेदनशील सड़कों पर
सी एंड डी कचरे की सफाई और अतिरिक्त स्वीपिंग मशीनें लगाई जाएंगी। ढेसी ने सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि सीएक्यूएम के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए समय पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
शहर में 100 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम प्रस्तावित
बैठक में वर्षा जल संचयन संरचनाओं (आरडब्ल्यूएचएस) की स्थापना एवं रखरखाव की स्थिति की समीक्षा की गई। नगर निगम गुरुग्राम अधिकारियों ने जानकारी दी कि 100 वर्षा जल संचयन प्रणालियों के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं तथा 20 और प्रणालियां प्रस्तावित हैं। ढेसी ने निर्देश दिए कि मानसून से पूर्व सभी संरचनाएं पूर्ण रूप से क्रियाशील होनी चाहिए।
मेट्रो विस्तार के भूमि अधिग्रहण में तेजी
सड़क संपर्क, मास्टर रोड एवं मेट्रो विस्तार परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रगति की समीक्षा की गई। भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 के अंतर्गत गठित समिति को शीघ्र विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। एचएसवीपी की प्रशासक एवं समिति की अध्यक्ष वैशाली सिंह ने बताया कि भूमि की पहचान का कार्य प्रगति पर है और 31 जनवरी तक मामला जीएमडीए को भेज दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मार्बल मार्केट के समीप प्रस्तावित मेट्रो डिपो हेतु आवश्यक भूमि को एचएसवीपी द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है।
90 आरएमसी प्लांट को नोटिस
बैठक में शहर में अवैध रूप से संचालित रेडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) प्लांट्स का पर चर्चा हुई। ढेसी ने बताया कि समीक्षा बैठकों के दौरान 90 आरएमसी प्लांट्स बिना आवश्यक अनुमतियों के संचालित पाए गए, जिनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे प्लांट्स की नियमित निगरानी कर उनकी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए।

About The Author
नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।



