Crime News : हरियाणा के मेवात में महिला ने की आत्महत्या
पति के अवैध संबंध से थी परेशान

तावड़ू के अंतर्गत खोरी कला में पति के अवैध संबंधों से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। तावडू सदर थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर आरोपी पति और उसकी कथित प्रेमिका पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तावड़ू। उपमंडल के गांव खोरीकला में पति के अवैध संबंधों से तंग आकर एक महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। तावडू सदर थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर आरोपी पति और उसकी कथित प्रेमिका पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
भरतपुर की थी सायमा :
मृतका की पहचान भरतपुर राजस्थान निवासी सायमा के रूप में हुई है। मृतका के भाई शाहरुख के अनुसार बहन सायमा का विवाह करीब 10 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के बमरोहा जिले के नाईपुरा निवासी नाजर पुत्र रहीसुद्दीन से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। शादी के बाद दंपति नूंह तावड़ू खोरी कलां के रामनगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहने लगे। जहां नाजर व्यापार करता था। पिछले 6-7 वर्षों से वे भिवाड़ी में रह रहे थे। शाहरुख के अनुसार नाजर के एक महिला से अवैध संबंध हो गए थे, जिसके कारण वह बहन सायमा के साथ लगातार झगड़ते-मारपीट करते थे।प्रेमिका महिला नाजर को भड़काती रहती थी कि वह सायमा को जान से मार दे और उसके साथ शादी कर ले। सायमा ने करीब एक वर्ष पूर्व अपनी मां को इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन नाजर ने सुधार नहीं किया।
पति और प्रेमिका पर केस दर्ज :
30 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे परिवार को सूचना मिली कि सायमा ने आत्महत्या कर ली है। जब शाहरुख और परिवार वाले भिवाड़ी पहुंचे, तो नाजर मृत शरीर को लेकर उत्तर प्रदेश के नौहझील की ओर ले जा रहा था। वहां रिश्तेदारों ने हस्तक्षेप कर शव को भिवाड़ी वापस लाने पर जोर दिया, क्योंकि यह पुलिस केस था। अंततः शव पीहर भरतपुर पहुंचा। परिवार ने मथुरा के बाना मधुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां से मामला भिवाड़ी थाना क्षेत्र का बताकर खोरी पुलिस चौकी भेज दिया गया। शिकायत में शाहरुख ने बताया कि उनकी बहन को जीजा नाजर और उनकी कथित प्रेमिका ने दोनों के अवैध संबंध के चलते आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया था। खोरी पुलिस चौकी के इंचार्ज सुभाष ने बताया, शिकायत मिलते ही हमने आरोपी नाजर और आरोपी महिला के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाना समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच जारी है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जल्द आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।