बैंसलात में कांग्रेस की सदभाव यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत
कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना के संयोजन में बडौली से हुआ यात्रा का शुभारंभ
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह की पलवल जिले में चल रही
पलवल : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह की पलवल जिले में चल रही तीसरे चरण की सदभाव सद्भाव यात्रा को 96वें दिन पलवल विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक जन-समर्थन मिला। बृहस्पतिवार को इस यात्रा का शुभारंभ गुर्जर बैंसलात के बडे गांव बडौली से किया गया जहां कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना के संयोजन में एक बडी जनसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उत्साह, सहभागिता और आत्मीयता के साथ यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह व पलवल जिले के पूर्व एसपी महाराज सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे जबकि सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नेत्रपाल अधाना द्वारा की गई। इसके उपरांत यह पद-यात्रा बडौली, मीसा, चांदहट, घोडी, सिहौल होती हुई पेलक गांव पहुंची।
vacancy


इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मोहब्बत की दुकान की जो सोच सामने रखी थी, उसकी आवश्यकता आज पहले से कहीं अधिक है। उसी विचार से प्रेरित होकर बृजेंद्र सिंह द्वारा शुरू की गई सद्भाव यात्रा के जज्बे को वे सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में भाईचारे को लगातार कमजोर करने की कोशिशें की जा रही हैं। असज गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है जबकि, नौकरियां खत्म हो रही हैं, कारखाने बिक रहे हैं और जंगल-पहाड़ तक नीलाम किए जा रहे हैं। यह सब कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस यात्रा से जुड़ें, ताकि समाज को सही दिशा दी जा सके।
इस मौके पर पूर्व पार्षद डॉ. यशपाल मावई, पूर्व पार्षद भूपेन्द्र नौहवार, मास्टर महेन्द्र चौहान, दलबीर सिंह एडवोकेट, सविता कुंडू, कुलदीप बैंसला, नरेन्द्र चेची, सतीश मंडौतिया, राहित खान, असगर खान, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे

About The Author
नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।



