पीओ पकड़ो स्टाफ द्वारा 2 अलग अलग मामलों में 2 भगोड़े आरोपी काबू

कृष्ण गर्ग, कैथल,

Desh Rojana
On

भगोड़े अपराधियों के खिलाफ डीजीपी हरियाणा ओपी सिंह के आदेशानुसार तथा एसपी उपासना के कुशल नेतृत्व में 

भगोड़े अपराधियों के खिलाफ डीजीपी हरियाणा ओपी सिंह के आदेशानुसार तथा एसपी उपासना के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान तहत पीओ पकड़ो स्टाफ द्वारा अलग अलग 2 मामलों में 2 भगोड़े आरोपियों को काबू किया गया है।

6 (1)
भगोड़ा आरोपी रवि पीओ स्टाफ पुलिस गिरफ्त में

          एसपी उपासना ने बताया की पीओ पकड़ो स्टाफ प्रभारी एसआई ओमप्रकाश की अगुवाई में एएसआई राजकुमार की टीम द्वारा उद्घघोषित आरोपी गांव रजाना खुर्द जिला जींद निवासी रवि को काबू कर लिया गय। आरोपी को 14 अक्तूबर 2018 को तत्कालीन सीआईए-2 द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ रोहेड़ा मोड़ राजौंद से काबू किया गया था, जिनके कब्जे से चोरीशुदा वाहन सहित एक देशी कट्टा, 2 कारतूस व एक खाली खोल बरामद हुआ था। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज है। उक्त मामले में आरोपी रवि न्यायालय से जमानत हासिल करके भूमिगत हो गया था, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा 10 जून 2025 को पीओ घोषित किया गया था। दूसरे मामले में एचसी जरनैल सिंह द्वारा आरोपी अर्जुन नगर कैथल निवासी जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया। जो वर्ष 2019 दौरान चेक बाउंस मामले में माननीय अदालत द्वारा 2 जुलाई 2025 को पीओ घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार