डीपीएस पलवल में 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया
दिल्ली पब्लिक स्कूल, पलवल में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन विद्यालय परिसर में
पलवल: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पलवल में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन विद्यालय परिसर में अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश सचदेवा एवं समन्वयकों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया, जिसके उपरांत सभी ने राष्ट्रगान “जन गण मन” का भावपूर्ण गायन किया। इसके पश्चात प्राथमिक समन्वयिका मधु पबरेजा द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सस्वर वाचन किया गया, जिसमें संविधान में निहित मूल्यों एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डाला गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को और भी रंगारंग एवं भावनात्मक बना दिया। प्राथमिक विभाग के शिक्षकों द्वारा मधुर समूह गीत 'मेरा मुल्क मेरा देश' प्रस्तुत किया गया। वहीं वरिष्ठ समन्वयक धर्मेन्द्र सिसोदिया, शिक्षिका गीता वशिष्ठ, रेणु रावत एवं रेणु ने भावपूर्ण एवं प्रेरणादायक देशभक्ति गीत , भाषण तथा कविताएं प्रस्तुत किए ।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरीश सचदेवा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विकसित एवं जिम्मेदार राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान सभी उपस्थित जनों के मन में राष्ट्र के प्रति गर्व, समर्पण एवं कर्तव्यबोध की भावना और अधिक प्रबल हो गई।कार्यक्रम का समापन जलपान वितरण के साथ हुआ।

About The Author
नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।



