गणतंत्र दिवस पर हालसा की वीर परिवार सहायता योजना के तहत शहीद परिवारों को किया गया जागरूक
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण (हालसा) द्वारा तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल के तत्वावधान में डालसा की
पलवल: हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण (हालसा) द्वारा तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल के तत्वावधान में डालसा की चेयरपर्सन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज गुप्ता तथा डालसा सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरीश गोयल के मार्गदर्शन में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हालसा द्वारा संचालित वीर परिवार सहायता योजना के बारे में आमजन व शहीदों के परिवारों को जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत देश के लिए शहीद होने वाले वीर सैनिकों के परिवारों को हालसा द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं एवं सहायता सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पलवल से मिलने वाली नि:शुल्क कानूनी सहायता एवं अन्य सेवाओं के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता महीपाल बघेल, कृष्ण शर्मा, रचना, अमित कुमार (असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल) तथा पेरा लीगल वालंटियर सुंदरलाल सैनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य शहीद परिवारों को उनके अधिकारों एवं उपलब्ध कानूनी सहायता योजनाओं के प्रति जागरूक कर उन्हें सम्मान एवं सहयोग प्रदान करना रहा।

About The Author
नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।



