डॉ. विक्रम सिंह एक और अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित ।

Desh Rojana
On

राजकीय महाविद्यालय टप्पल अलीगढ़ में अर्थशास्त्र विषय के विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विक्रम सिंह को

राजकीय महाविद्यालय टप्पल अलीगढ़ में अर्थशास्त्र विषय के विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विक्रम सिंह को एक और अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है। नई दिल्ली के राजेंद्र प्रसाद भवन ऑडिटोरियम में देवनागरी उत्थान फाउंडेशन तथा इंटरनेशनल धरा धाम के तत्वाधान में  हुए कार्यक्रम में उन्हें यह पुरस्कार मिला। 15 व 16 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम  हिंदी चेतना शिखर सम्मान 2026 में डॉ विक्रम  सिंह को भारतेंदु हरिश्चंद्र अंतरराष्ट्रीय गौरव  सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देवनागरी उत्थान फाउंडेशन हैदराबाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनील दुबे, धरा धाम इंटरनेशनल के सूत्रधार संत शिरोमणि डॉ सौरभ पांडेय , मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ जसबीर सिंह राष्ट्रीय प्रतिनिधि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका तथा इंडोनेशिया के प्रतिनिधि डॉ आई मेड धर्मशाया , एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड श्री लंका के निदेशक  डॉ नारायण यादव मौजूद रहे।

1234

Desh Rojana Hiring Ad

About The Author

NELOFER HASHMI Picture

नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्‍स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।

संबंधित समाचार

Desh Rojana Hiring Ad