हथीन में उपमंडल स्तर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह
गणतंत्र दिवस समारोह में जिला परिषद पलवल की चेयरपर्सन रेखा ने बतौर मुख्य अतिथि फहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा
उपमंडल हथीन के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को
हथीन (पलवल) : उपमंडल हथीन के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला परिषद पलवल की चेयरपर्सन रेखा ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और भव्य परेड का निरीक्षण करने उपरांत मार्च पास्ट की सलामी ली। चेयरपर्सन रेखा ने अपने संबोधन के माध्यम से उपमंडल वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। स्वतंत्रता के बाद से ही भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है। इसका श्रेय हमारे उन राजनेताओं, कर्मठ किसान-मजदूरों, कारीगरों तथा वैज्ञानिकों को जाता है जिन्होंने दिन-रात एक करके इस देश को विकास की गति प्रदान की।

मुख्य अतिथि जिला परिषद पलवल की चेयरपर्सन रेखा ने उपमंडल वासियों को अपने शुभ संदेश में कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान की दिशा में निरंतर कार्य किया है। आज जनता और सरकार का सीधा संपर्क है। हमने प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आई.टी. का बड़े पैमाने पर सफल प्रयोग किया है। आज हर सरकारी योजना को पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे ही गरीब की बेटी की शादी का 71 हजार रुपए शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की 3200 रुपये की मासिक पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे लाभपात्रों के खाते में पहुंच रहा है। सरकार ने युवाओं की योग्यता का सम्मान किया है तथा 1 लाख 80 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं। आउटसोर्सिंग सेवाओं में युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया है। युवाओं को 21वीं सदी की आधुनिक शिक्षा देने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है। युवाओं को स्किल से जोड़ने के लिए देश का पहला विश्वकर्मा विश्वविद्यालय पलवल के दुधौला में खोला गया है।
इस मौके पर समारोह की मुख्य अतिथि एवं जिला परिषद पलवल की चेयरपर्सन रेखा ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों व युद्ध वीरांगनाओं को शॉल ओढाकर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर मॉडिश पब्लिक स्कूल हथीन द्वारा मम भारतम, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुराका की ओर से वंदे मातरम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन के विद्यार्थियों द्वारा हरा-भरा हरियाणा, केएम पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडकोला द्वारा आन देश की देश भक्ति गीत, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मंडकोला की ओर से गीता जयंती हमारे कुरूक्षेत्र में आकर देखो, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल हथीन की ओर से भारत की इस भूमि को मैं बार-बार प्रणाम, एसएनआरएसजी मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देश पहले तथा स्वामी सर्वानंद हथीन की ओर से ऐसा देश है मेरा जैसी मनमोहक सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी गई।

रेखा ने समारोह में भाग लेनी वाली टीमों, टुकडियों के परेड कमांडर को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न विभागों व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसडीएम अप्रतिम सिंह, डीएसपी मोहिंद्र सिंह, तहसीलदार प्रेम प्रकाश, वीनू सिंह, शिवानी सिंह, सुमित राजपूत, ब्लॉक समिति हथीन के चेयरमेन असलम खान, नगर पालिका हथीन के वाइस चेयरमैन राकेश गर्ग, पूर्व वाइस चेयरमैन मार्किट कमेटी हथीन नरेश सिंगला, रविंद्र सहरावत सहित पार्षदगण, स्कूलों के अध्यापकगण, बच्चे व उपमंडल हथीन के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

About The Author
नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।



