कारना गांव में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 40 यूनिट रक्त संग्रह           

Desh Rojana
On

कारना गांव में आज एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन

पलवल:  कारना गांव में आज एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शिविर में कुल लगभग 40 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

IMG-20260126-WA0004

इस रक्तदान शिविर का मुख्य आयोजन देवराज, चेयरमैन संदीप एवं बंटी  के नेतृत्व में किया गया। हाल ही में रक्त बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए उन्होंने इस शिविर के आयोजन की पहल की, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था।

शिविर के दौरान प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया एवं रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रक्तदान न केवल दूसरों का जीवन बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।

डॉ. प्रशांत गुप्ता ने जानकारी दी कि 18 वर्ष से अधिक आयु, 55 किलोग्राम से अधिक वजन एवं 12.5 ग्राम से अधिक हीमोग्लोबिन रखने वाला कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि एक व्यक्ति हर तीन महीने में सुरक्षित रूप से रक्तदान कर सकता है।

शिविर में रक्तदाताओं के लिए सभी आवश्यक चिकित्सकीय जांच, स्वच्छता एवं सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया गया। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के शिविरों से रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ती है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।

इस प्रोग्राम में राहुल, लाला , कपिल लालवा, अमित बिसबुरी, दीनू, अंकित मौजूद रहे । 

इस कैंप में सुनीता ने नारी शक्ति का प्रदर्शन किया और चौथी  बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और स्वास्थ्य भी ठीक रहता है।
 कार्यक्रम के अंत में डॉ. प्रशांत गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं, आयोजकों एवं सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।

यह रक्तदान शिविर न केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण बना, बल्कि मानवता के प्रति समर्पण की भावना को भी सशक्त करता नजर आए।

Desh Rojana Hiring Ad

About The Author

NELOFER HASHMI Picture

नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्‍स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।

संबंधित समाचार

Desh Rojana Hiring Ad