पानीपत शुगर मिल गन्ना पेराई, बिजली बेचने व क्षमता उपयोग में प्रदेश के सभी 11 सरकारी मिलों में सबसे ऊपर- संदीप कुमार एमडी

-पानीपत शुगर मिल में 27 लाख 70 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई, मिल ने अब तक बेची 12 करोड 67 लाख की बिजली

Desh Rojana
On

पानीपत: शुगर मिल द्वारा बुधवार सुबह 6 बजे तक 27 लाख 70 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है, जोकि प्रदेश के 10 सहकारी एवं हैफेड के एक मिल सहित 11 शुगर मिलों में सबसे ज्यादा है। 

पानीपत:  शुगर मिल द्वारा बुधवार सुबह 6 बजे तक 27 लाख 70 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है, जोकि प्रदेश के 10 सहकारी एवं हैफेड के एक मिल सहित 11 शुगर मिलों में सबसे ज्यादा है। वहीं मिल में बिजली बनाने की लगी टरबाईन द्वारा बनाई गई बिजली में से शुगर मिल द्वारा एचवीपीएन के नौल्था पॉवर हाउस में बुधवार सुबह 6 बजे तक करीब 2 करोड यूनिट बिजली एक्सपोर्ट की गई है और शुगर मिल अब तक 12 करोड 67 लाख रूपये की बिजली बेच चुका है। एमडी संदीप कुमार के अनुसार पानीपत शुगर मिल बिजली बेचने में अब तक हरियाणा प्रदेश के सभी सहकारी एवं निजी मिलों में सबसे उपर है। उन्होने बताया कि पानीपत शुगर मिल का क्षमता उपयोग (कैपेसिटी यूटिलाइजेशन) 92.30 चल रहा है और कैपेसिटी यूटिलाइजेशन में पानीपत शुगर मिल अभी तक प्रदेश के सभी सहकारी एवं निजी शुगर मिलों में सबसे ऊपर है। शुगर मिल के पेराई सत्र को शुरू हुए 60 दिन हो चुके है और मिल अभी तक नोन स्टॉप चल रहा है, सिर्फ 10 घंटे की क्लीनिंग ली गई है। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में पानीपत शुगर मिल की झांकी प्रथम रही है और चीफ इंजीनियर राजकुमार की अगुवाई में इंजीनियर काशी नाथ शाहू के सुपरविजन में झांकी बनाई गई थी। एमडी संदीप कुमार ने बुधवार को इंजीनियर काशी नाथ शाहू सहित पूरी टीम को शाबाशी दी। पिछले तीन सालों में शुगर मिल की झांकी निरंतर प्रथम आ रही है। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने ट्राफी एमडी संदीप कुमार को दी।

28 PNP 01P
पानीपत के गणतंत्र दिवस समारोह में मिल की झांकी प्रथम रहने पर मंत्री पंवार एमडी संदीप कुमार को ट्राफी देते हुए।
Desh Rojana Hiring Ad

About The Author

NELOFER HASHMI Picture

नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्‍स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।

संबंधित समाचार

Desh Rojana Hiring Ad